मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: ये चुनावी साल नहीं आसां... शिवराज सरकार से नाराज ब्राह्मण वर्ग, विधानसभा चुनाव में करेंगे बायकॉट - ब्राह्मण वर्ग एमपी चुनाव में बायकॉट करेंगे

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. चुनावी साल में कई वर्ग बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. वहीं ब्राह्मण वर्ग भी शिवराज सरकार से खासा नाराज है. इनकी नाराजगी इस कदर बढ़ गई है कि ब्राह्मण वर्ग ने विधानसभा चुनाव में बायकॉट की बात कही है.

MP Assembly Election 2023
शिवराज सरकार

By

Published : Aug 10, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 9:32 PM IST

शिवराज सरकार से नाराज ब्राह्मण वर्ग

भोपाल। राजनीति में कई बार एक्शन का रिएक्शन इतनी देरी से आता है कि अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि ये झटका आया कहां से है. एमपी के बीजेपी प्रदेश प्रभारी रहे मुरलीधर राव का बयान सामने आया है कि "हमारी एक जेब में ब्राह्मण है तो दूसरी जेब में बनिया है. आप भूल चुके होंगे, लेकिन लगता है ब्राह्मणों के दिमाग से ये बयान इतनी जल्दी डिलीट नहीं हो पाया. कभी ब्राह्मण-बनियो की कही जाने वाली बीजेपी के लिए इस बार एमपी के विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण ही चुनौती बनने की तैयारी में आ रहे हैं.

बीजेपी से क्यों खफा हैं पंडित जी:ब्राह्मण समाज एमपी के 52 जिलों में सभाएं करते हुए ब्राह्मणों के बीच जाएगा और बीजेपी को हराने के लिए माहौल बनाएगा. खास तौर पर बीजेपी के खिलाफ ये अपील ब्राह्मण बाहुल्य विंध्य के बाद ग्वालियर चंबल में होगी. बाकी ब्राह्मण अपने तेवर सीधी पेशाब कांड में प्रवेश शुक्ला के परिवार के धन जुटाने से लेकर अदालती लड़ाई तक दिखा चुके हैं. अखिल भारत ब्राह्मण समाज मध्यप्रदेश की 56 ब्राह्मण बाहुल्य विधानसभा सीटों के जरिए अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है. समाज का भरोसा है कि 56 सीटों का जनादेश ही एमपी में सत्ता किसके हाथ जाएगी ये तय करेगा. समाज का आरोप है कि एमपी में शिवराज सरकार में ही सबसे ज्यादा ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़े हैं. ब्राह्मणों की कहीं सुनवाई नहीं है. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा कहते हैं "सीधी मामले में सरकार ने कितनी सख्ती से कार्रवाई की. हम भी मानते हैं कि वो घटना निंदा करने योग्य थी, एक्शन होना चाहिए. लेकिन क्या सिर्फ ब्राह्मण ही निशाने पर रहेंगे. बाकी जगह क्यों एक्शन नहीं लिया जाता. मिश्रा का आरोप है कि बीजेपी की सरकार के दौर में ही एमपी में ब्राह्मणों पर बहुत ज्यादा अत्याचार बढ़े हैं."

शिवराज सरकार से नाराज ब्राह्मण वर्ग

ब्राह्मणों को जो वचन दिया वो अधूरा:ब्राह्मण समाज इस बात से नाराज है कि बीजेपी की सरकार में उसके साथ हमेशा छलावा ही हुआ. पुष्पेंद्र मिश्रा कहते हैं "सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. ब्राह्मण आयोग बनाएंगे ये वादा किया था, कुछ नहीं हुआ. ब्राह्मण ही तो बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताता है, विधानसभा पहुंचाता है, लेकिन जीत जाने के बाद ये भूल जाते हैं. इसलिए ब्राह्मण समाज अब इन्हें सबक सिखाएगा. सीएम शिवराज केवल घोषणा वीर हैं, इसलिए वे केवल घोषणाएं करते हैं, ब्राह्मणों की उनकी चिंता भी घोषणाओं पर आकर खत्म हो गई."

56 सीटों की ताकत है पंडित के पास: ब्राह्मण की नाराजगी कैसे किसी भी सियासी दल को भारी पड़ सकती है. पुष्पेन्द्र मिश्रा कहते हैं "एमपी में करीब 56 ऐसी सीटें हैं, जहां ब्राह्मण वोटर ही निर्णायक है. फिर विंध्य और ग्वालियर चंबल के इलाके में ब्राह्मण वोटर की अच्छी खासी तादात है. अगर उसने बीजेपी से मूंह मोड़ लिया तो पार्टी के लिए सत्ता संभालना मुश्किल हो जाएगा. मिश्रा कहते हैं आचार संहिता लगते ही हम पूरे प्रदेश में आंदोलन की शक्ल में उतरेंगे, पंडितों को वचन दिलाएंगे कि हर हाल में बीजेपी को हराना है. वे कहते हैं हमारा एक नारा जो ब्राह्मण हित की बात करेगा, वही देश में राज करेगा. हम विंध्य से अपना आंदोलन शुरु करेंगे.

यहां पढ़ें...

प्रवेश शुक्ला एपीसोड से सबक मिला: असल में ब्राह्मण समाज ने राजनीतिक दांव जो खेला है, इसके पीछे प्रवश शुक्ला एपीसोड भी है. इस मामले में बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला के उनका विधायक प्रतिनधि होने के बाद कन्नी काट ली थी. ब्राह्मण समाज की दलील ये है कि प्रवेश शुक्ला दोषी है. उसे सजा हो, लेकिन उसके परिवार को बेगुनाह ब्राह्मण परिवार को सजा किस बात की दी जा रही है. समाज ने तो प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगाए जाने का भी विरोध किया और कानूनी लड़ाई में प्रवेश शक्ला की पत्नि की मदद भी की. समाज ने धनराशि भी जुटाई, जिससे प्रवेश शुक्ला का घर बनवाया जा सके.

Last Updated : Aug 10, 2023, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details