भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल का वक्त है, लेकिन इसके लिए BJP अभी से कमर कसना शुरु कर दी है. भाजपा युवाओं के दम पर 2023 के चुनाव को जीतने की तैयारी में है. पार्टी खुलकर बुजुर्ग नेताओं को दरकिनार कर रही है. इसी सिलसिले में प्रदेश कार्यसमिति बैठक 24 जनवरी को 11 बजे से शुरू होगी. बैठक ईको फ्रेंडली रहेगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बैठक में नवाचार की तैयारी:भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में आयोजित की जा रही है. बैठक का शुभारंभ 11 बजे होगा.बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद प्रदेश में हो रही कार्यकारिणी इको फ्रेंडली होगी. प्लास्टिक का उपयोग निर्मित नहीं किया जाएगा. बैठक में आने वाले सभी प्रतिभागियों का ई रजिस्ट्रेशन होगा. पार्टी का दावा है कि इस बैठक में कई नवाचार किए जा रहे हैं. कार्यसमिति में सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है.
बैठक में बूथ विस्तारक अभियान: बैठक में आगामी चुनाव की दृष्टि से रणनीति पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही बूथ विस्तारक अभियान-2 को लेकर चर्चा होगी. कार्यसमिति में वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों पर राजनैतिक प्रस्ताव आएगा. भारत को जी-20 देशों की अध्यक्षता मिलने पर वक्तव्य जारी किया जाएगा. पेसा एक्ट सहित जनजाति कल्याण को लेकर किए जा रहे कार्यो तथा जनजागरूकता के लिए चलाई गई गौरव यात्राओं पर भी वक्तव्य आएगा.
युवाओं के दम पर 2023 में MP फतह करेगी BJP, उम्रदराज नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट
नगरीय निकाय में जीत और हार पर चर्चा:बीजेपी के दिग्गज नगरीय निकायों में जीत पर चर्चा करेंगे, लेकिन पार्टी की चिंता ये है कि, सरकार होते हुए भी करीब 46 से 50 फीसदी निकाय सीटें कांग्रेस को मिली है. साथ ही कांग्रेस के गढ़ को बीजेपी क्यो नहीं भेद पा रही है. इसे लेकर पार्टी में सत्र भी रखा जाएगा. इसमे धन्यवाद प्रस्ताव भी होगा. शुभारंभ मौके पर प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया, केन्द्रीय मंत्रीगण नरेन्द्रसिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे.