भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को 11 महीने ही बचे हैं. ऐसे में बीजेपी ने चुनावी मैदान में तैयारी के साथ नारों पर भी मंथन करना शुरू कर दिया है. बीजेपी 2023 में अबकी बार 200 पार के नारे को फिर लेकर जनता के बीच जाएगी. बीजेपी ने 2018 में भी यही नारा दिया था. बीजेपी की कटनी में हुई प्रदेश कार्यसमिति में पार्टी ने इस नारे पर मुहर लगा दी है. (MP bjp trusts modi magic again)
पिछली बार 200 का नारा काम न आयाः नारे को गुजरात चुनाव के परिणामों से जोड़कर देखा जा रहा है. जहां बीजेपी को अपार सफलता मिली है. कांग्रेस का जिस तरह से सफाया हो रहा है, उससे बीजेपी के रणनीतिकारों को लगता है कि मध्यप्रदेश में भी मोदी का जादू फिर चलेगा. यहां पार्टी फिर से बहुमत से ज्यादा सीटें लाएगी. हालांकि मध्यप्रदेश और गुजरात की परिस्थितियों में भारी अंतर है. पिछली बार तमाम कोशिशों के बाबजूद भी बीजेपी को 109 सीटें ही मिल पाई थीं और कांग्रेस ने सत्ता पा ली थी. हालांकि बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का कहना है कि जनता को भी समझ आ गया था कि कमलनाथ को चुनकर गलती की,और यही वजह है की झूठे वादों की कमलनाथ सरकार डेढ़ साल ही टिक पाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भरोसा है कि गुजरात की तर्ज पर मप्र में भी पार्टी अपना परचम लहराएगी. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल में बसपा, महाकौशल में गोंगपा और मालवा-निमाड़ अंचल में 'जयस' की चुनौती से भी जूझना पड़ेगा. साथ ही आप भी बीजेपी के सामने चुनौती बन गई है. (Slogan abki baar 200 Paar will be effective)