भोपाल (PTI)। अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेन्द्र यादव, फग्गन सिंह कुलस्ते, अर्जुन मुंडा के नाम भी सूची में हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम सूची से गायब :स्टार प्रचारकों की सूची में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, बीजेपी नेता मनोज तिवारी और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हैं. हालांकि, एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का नाम सूची से गायब है. कई लोगों का मानना है कि उमा भारती ने 2003 में राज्य में भाजपा को सत्ता तक पहुंचाया था और तब से लेकर अब तक राज्य में भगवा पार्टी का ही शासन चल रहा है, सिर्फ दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक 15 महीनों के लिए ही भाजपा सत्ता से बाहर थी जब कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राज्य में काबिज थी.
उमा भारती ने दिया ये जवाब:स्टार प्रचारकों की सूची से अपना नाम गायब होने के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने टीकमगढ़ जिले में कहा कि उन्होंने एमपी के सीएम चौहान को पावर ऑफ अटॉर्नी (प्रचार करने के लिए) दी है. उन्होंने कहा, "अगर वह (चौहान) चाहें तो पार्टी के लिए मेरी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं." जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो फायरब्रांड नेता ने कहा कि यह सवाल भाजपा प्रमुख नड्डा से पूछा जाना चाहिए.