मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: कयासों पर लगा विराम, आखिरकार बुधनी से चुनाव लड़ेंगे शिवराज, बाकी मजबूत विधायक-मंत्री जस के तस - शिवराज को बुधनी से टिकट मिला

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने चौथी लिस्ट में 57 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं कई कयासों के बाद आखिरकर सीएम शिवराज को टिकट मिल गया है. इसके अलावा इस लिस्ट में खास फेरबदल नहीं किया गया है.

MP Assembly Election 2023
सीएम शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 5:44 PM IST

भोपाल।बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. 57 नामों की सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी आखिरकार बुधनी सीट से घोषित कर दिया गया. शिवराज समेत 24 मंत्रियों के नाम इस सूची में हैं. इसके पहले की तीन सूचियों में चौकाती रही पार्टी ने इस बार जो सूची जारी की है, उसमे जैसे थे के अंदाज में उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी तमाम दिग्गज मंत्री जिनमें नरोत्तम मिश्रा दतिया और गोपाल भार्गव रहली, गोविंद सिंह राजपूत सुरखी, अरविंद भदौरिया अटेर से चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का भी नाम इसी सूची में है. उन्हें पार्टी ने देवतालाब सीट से उतारा है. चौथी सूची में पार्टी ने मौजूदा मजबूत विधायकों के साथ मंत्रियों को मैदान में उतारा है.

बुधनी से चुनाव लड़ेंगे शिवराज: बीजेपी की तीन सूचियों में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं आने के बाद से अटकलें लग रही थी कि शिवराज चुनाव लड़ेंगे कि नहीं. लेकिन पार्टी की चौथी सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम है. शिवराज अपनी परंपरागत सीट बुधनी से ही चुनवा लड़ेंगे. इसके पहले जब सीएम शिवराज सभाओं में सवाल करते थे कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं तभी से ये अटकलें लगने लगी थी, कि जिस तरह से बीजेपी प्रयोग कर रही है. सीएम शिवराज का नाम उम्मीदवारों की सूची में होगा भी या नहीं.

यहां पढ़ें...

विधानसभा अध्यक्ष समे दिग्गज मंत्री विधायक जस के तस मैदान में:पार्टी ने मजबूत स्थिति वाले पार्टी के कद्दावर मंत्री और विधायकों को जस का तस मैदान में उतारा है. जिसमें नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, कमल पटेल, गोपाल भार्गव, जगदीश देवड़ा, भूपेन्द्र सिंह, मोहन यादव, राजेन्द्र शुक्ल समेत विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मैदान में उतारा है. इनके अलावा पार्टी के वो विधायक जिनकी अपनी सीट पर मजबूती है. उनके नाम भी इसी सूची में जारी कर दिए गए हैं. पार्टी ने उन्हें कहीं शिफ्ट नहीं किया है. मिसाल के तौर पर रामेश्वर शर्मा, रमेश मैंदोला, अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई और विश्वास सारंग के नाम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details