भोपाल।बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. 57 नामों की सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी आखिरकार बुधनी सीट से घोषित कर दिया गया. शिवराज समेत 24 मंत्रियों के नाम इस सूची में हैं. इसके पहले की तीन सूचियों में चौकाती रही पार्टी ने इस बार जो सूची जारी की है, उसमे जैसे थे के अंदाज में उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी तमाम दिग्गज मंत्री जिनमें नरोत्तम मिश्रा दतिया और गोपाल भार्गव रहली, गोविंद सिंह राजपूत सुरखी, अरविंद भदौरिया अटेर से चुनावी मैदान में हैं. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का भी नाम इसी सूची में है. उन्हें पार्टी ने देवतालाब सीट से उतारा है. चौथी सूची में पार्टी ने मौजूदा मजबूत विधायकों के साथ मंत्रियों को मैदान में उतारा है.
बुधनी से चुनाव लड़ेंगे शिवराज: बीजेपी की तीन सूचियों में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं आने के बाद से अटकलें लग रही थी कि शिवराज चुनाव लड़ेंगे कि नहीं. लेकिन पार्टी की चौथी सूची में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम है. शिवराज अपनी परंपरागत सीट बुधनी से ही चुनवा लड़ेंगे. इसके पहले जब सीएम शिवराज सभाओं में सवाल करते थे कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं तभी से ये अटकलें लगने लगी थी, कि जिस तरह से बीजेपी प्रयोग कर रही है. सीएम शिवराज का नाम उम्मीदवारों की सूची में होगा भी या नहीं.