भोपाल। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी चुनावी मैदान में बाजी मारने और अपने कार्यकर्ताओं को बूस्टअप करने के लिए सम्मेलन करने जा रही है. प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन किये जाने की तैयारी है. इन सम्मेलनों में कार्यकर्ताओं को बूस्ट अप करने का काम किया जाएगा. उन्हें चुनावी चुनौतियों से निपटने और पार्टी कार्यक्रमों को जमीन तक पहुंचाने की नसीहत दी जाएगी. वहीं कांग्रेस भी टिकट वितरण को लेकर सर्वे करा रही है. सर्वे के आधार पर कांग्रेस इस बार टिकट वितरण करेगी.
जिला अध्यक्षों को सौंपी नई जिम्मेदारी: प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष महासंपर्क अभियान 18 जुलाई तक चलाने के बाद अब भाजपा ने पार्टी जिला अध्यक्षों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही कहा है कि हर जिले में विधानसभा स्तर पर सम्मेलन कराएं. इन सम्मेलनों में बूथ अध्यक्ष, बूथ टोली, शक्ति केंद्र प्रभारी और उनकी टोली, क्लस्टर प्रभारी और टोली के अलावा पन्ना प्रभारी और उनकी टोलियों को शामिल किया जाएगा. हर सम्मेलन में चार हजार से पांच हजार तक कार्यकर्ताओं को जुटाने के बाद उन्हें प्रदेश स्तर से भेजे गए अच्छे व वरिष्ठ वक्ताओं के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया के लिए तैयार होने के लिए संबोधित कराया जाएगा. इन सम्मेलनों के माध्यम से चुनावी रणभेरी बजाने और कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से बूथ स्तर पर एक्टिव होने के लिए कहा जाएगा. जिसमें संपर्क, संवाद और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जाना है.
विधानसभा स्तर पर भी प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त करेगी बीजेपी: बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की तर्ज पर जिलों और विधानसभा स्तर पर भी चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी दूसरे जिलों के पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी बनाए जाने की जिम्मेदारी सौंप सकती है. चुनाव प्रभारियों को जिलों में प्रवास और संवाद के लिए भेजा जाएगा.