मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: बीजेपी-कांग्रेस के बागी बीएसपी में, 82 सीटों पर हाथी-आरी बिगाड़ेगी गणित - एमपी चुनावी मैदान में बीएसपी

मध्यप्रदेश के चुनावी रण में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी जंग नहीं छिड़ी है, बल्कि क्षेत्रीय दल से लेकर दूसरी पार्टियां भी मैदान में हैं. आप, सपा और बसपा बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने के तैयार हैं. वहीं बीजेपी-कांग्रेस के बागी बीएसपी में शामिल हुए हैं, जो टिकट लेकर चुनाव लड़ने तैयार हैं.

MP Assembly Election 2023
बीएसपी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 9:52 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का रास्ता रोकने बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन के बाद बीएसपी, बीजेपी-कांग्रेस के रूठे नेताओं को साधने में जुटी है. बीएसपी ने राजनगर विधानसभा सीट से टिकट में बदलाव करते हुए बीजेपी के दो बार जिलाध्यक्ष रहे घासीराम पटेल को मैदान में उतारा है. इसी तरह चित्रकूट से बसपा ने बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे सुभाष शर्मा डोली को टिकट दिया है. बीएसपी अब तक 42 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन चुनाव में कई सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी के लिए करीब 82 सीटों पर परेशान खड़ी कर सकती है.

बीएसपी से चुनाव में उतरे कांग्रेस-बीजेपी के यह नेता: राजनगर सीट से बीजेपी के टिकट के तगड़े दावेदार रहे घासीराम पटेल को बीएसपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने इस सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के कट्टर समर्थक अरविंद पटेरिया को टिकट दिया है. घासीराम पटेल खजुराहो विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे हैं. बीएसपी ने सूची में बदलाव कर राजनगर से घासीराम को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी की सूची में कांग्रेस नेता रहे दील मणि सिंह बब्बू राजा को छतरपुर से मैदान में उतारा है. चित्रकूट विधानसभा सीट से बीएसपी ने बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष शर्मा को उम्मीदवार बताया है. डोली भी बीजेपी से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे बीएसपी में शामिल हो गए.

गठबंधन का नजर 59 विधानसभा सीटों पर: चुनाव के लिए एक साथ आए बीएसपी और जीजीपी की प्रदेश के आदिवासी और दलित वोटर्स पर नजर है. प्रदेश में 16 प्रतिशत दलित आबादी है. प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में से 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. जबकि आदिवासियों की आबादी करीब 21 फीसदी है. प्रदेश में 24 सीटें एसटी के लिए रिजर्व है. देखा जाए तो बीएसपी और जीजीपी की नजर इन्हीं 82 विधानसभा सीटों पर टिकी है.

कितनी मजबूत है बीएसपी और जीजीपी: बहुजन समाज पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 227 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन 2 उम्मीदवार ही जीतकर आ सके. 2013 के चुनाव में बीएसपी के चार विधायक, जबकि 2008 के विधानसभा चुनाव में 7 विधायक जीते थे. मध्यप्रदेश में बीएसपी का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. उधर जीजीपी ने 2018 विधानसभा चुनाव में 73 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, इनमें से 68 अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे. 2013 के चुनाव में भी कमोवेश पार्टी का ऐसा ही परफॉर्मेंस रहा था. पार्टी ने 63 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन 62 की जमानत जब्त हो गई थी. 2003 में ही जीजीपी के तीन उम्मीदवार जीत सके थे.

कई सीटों पर गणित बिगाड़ती है बीएसपी-जीजीपी: बीएसपी का सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल इलाके की विधानसभा सीटों पर दिखाई देता है. यहां दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का असर महाकौशल क्षेत्र खासतौर से सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी जिलों में है.

यहां पढ़ें...

बीएसपी को 2018 में करीब 5 फीसदी वोट मिले थे. पार्टी ने करीबन 28 सीटों पर चुनाव परिणामों को प्रभावित किया था. जीजीपी ने करीब 9 सीटों पर चुनाव परिणामों को प्रभावित किया था. हालांकि कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा कहते हैं कि प्रदेश की जनता बेहद समझदार है, उसे पता है कि उसे अपना वोट काटने से लिए देना है या फिर कांग्रेस के हाथ मजबूत करना है. मध्यप्रदेश में चुनावी मुकाबला सिर्फ दो पार्टियों के बीच ही होगा.

इन सीटों पर बीएसपी को मिले 20 हजार से ज्यादा वोट

  1. विजयपुर: बाबूलाल मेवाड़ा - 35628 वोट
  2. सबलगढ़: लाल सिंह केवट - 45869 वोट
  3. लहार: अमरीश शर्मा - 31367
  4. ग्वालियर ग्रामीण: साहिब सिंह गुर्जर- 49516
  5. दतिया: राजेन्द्र भारती - 69553
  6. चंदेरी: राजकुमार यादव - 34302
  7. निवाड़ी: गणेश कुमार कुशवाहा - 21444
  8. महाराजपुर: राजेश महतो - 27902
  9. चंदला: पुष्पेन्द्र अहिरवार - 25739
  10. राजनगर: विनोद कुमार पटेल, 28972
  11. गिन्नौर: जीवनलाल सिद्धार्थ - 32793
  12. पन्ना: अनुपमा सिंह - 22818
  13. चित्रकूट: रावेन्द्र सिंह पटवारी - 24010
  14. सतना: पुष्कर सिंह तोमर - 35064
  15. नागौद: रामबिहारी कुशवाहा - 35064
  16. अमरपाटन: छगेलाल कोल - 37918
  17. रामपुर बघेलान: रामलखन सिंह पटेल - 53129
  18. सेमरिया: पंकज सिंह पटेल - 38477
  19. मऊगंज: मृगेन्द्र सिंह - 28413
  20. गुढ़: मुनिराज पटेल - 27063
  21. वारासिवनी: अजय नागपुरे 21394

ABOUT THE AUTHOR

...view details