मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के भाई के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत, हितेश चौधरी का स्थानांतरण किया गया निरस्त

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी का स्थानांतरण निरस्त कर दिया है.

EC cancelled Hitesh Choudhary duty in election
हितेश चौधरी रेल पुलिस अधीक्षक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 6:38 PM IST

भोपाल। चुनावी साल में प्रशासनिक सर्जरी होना और नेताओं के रिश्तेदारों की ड्यूटी पर आपत्ति होना आम बात है. ऐसी ही आपत्ति एमपी बीजेपी ने चुनाव आयोग से जताई है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के भाई हितेश चौधरी की ड्यूटी चुनावी कार्यों में लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई हितेश चौधरी की चुनाव में ड्यूटी लगाने को लेकर शिकायत की है. चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी को हटा दिया है.

बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत: बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय विशेष शाखा ने आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें हितेश चौधऱी को जीआरपी में तैनात हुए 3 साल 6 महीने हो गए थे. इसके बाद रेल एसपी की तैनाती पुलिस मुख्यालय में बनी चुनावी सेल में हुई थी, लेकिन बीजेपी ने इसका विरोध जताया. बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए हितेश चौधरी के स्थानांतरण की मांग की थी. बीजेपी का कहना था कि एसपी हितेश चौधरी चुनाव में अपने भाई कुणाल चौधरी की मदद कर सकते हैं. लिहाजा बीजेपी ने पक्षपातपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया पूरी होने की बात कही थी.

बीजेपी ने की शिकायत

यहां पढ़ें...

कुणाल चौधरी के भाई हितेश चौधरी अभी जीआरपी में ही तैनात: बीजेपी का कहना है कि पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में पैरा 5.2 में दी गई गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया गया है. इस शिकायत में पुलिस की विशेष शाखा द्वारा निकाला गया आदेश निरस्त कर दिया गया. फिलहाल हितेश चौधरी अभी जीआरपी में पुलिस अधीक्षक के पद पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details