भोपाल। चुनावी साल में प्रशासनिक सर्जरी होना और नेताओं के रिश्तेदारों की ड्यूटी पर आपत्ति होना आम बात है. ऐसी ही आपत्ति एमपी बीजेपी ने चुनाव आयोग से जताई है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के भाई हितेश चौधरी की ड्यूटी चुनावी कार्यों में लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई हितेश चौधरी की चुनाव में ड्यूटी लगाने को लेकर शिकायत की है. चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी को हटा दिया है.
बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत: बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय विशेष शाखा ने आदेश जारी कर दिए हैं. बता दें हितेश चौधऱी को जीआरपी में तैनात हुए 3 साल 6 महीने हो गए थे. इसके बाद रेल एसपी की तैनाती पुलिस मुख्यालय में बनी चुनावी सेल में हुई थी, लेकिन बीजेपी ने इसका विरोध जताया. बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए हितेश चौधरी के स्थानांतरण की मांग की थी. बीजेपी का कहना था कि एसपी हितेश चौधरी चुनाव में अपने भाई कुणाल चौधरी की मदद कर सकते हैं. लिहाजा बीजेपी ने पक्षपातपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया पूरी होने की बात कही थी.