भोपाल। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेताओं का दलबदल शुरू हो गया है. रीवा की मनगवां विधानसभा सीट से बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शीला त्यागी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. शीला त्यागी पिछला विधानसभा चुनाव हार गईं थी. उधर उनके कांग्रेस में शामिल होने से माना जा रहा है कि कांग्रेस क्षेत्र में और मजबूत होगी.
2013 में रह चुकी हैं विधायकःरीवा की मनगवां विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में बसपा का प्रभाव रहा है. 2013 में शीला त्यागी ने बेहद कम मार्जिन से बीजेपी के पन्नाभाई प्रजापति को हरा दिया था. दोनों के बीच हार जीत कर अंतर सिर्फ 275 वोटों का रहा था. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी नेता शीला त्यागी चुनाव हार गई थीं. यहां बीजेपी के पंचू लाल प्रजापति ने कांग्रेस उम्मीदवार बबीता साकेत को 18,530 वोटों से हराया था, जबकि बसपा उम्मीदवार शीला त्यागी को सिर्फ 11 हजार 969 वोट मिले थे.