मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

mp assembly election 2023: चुनाव से पहले बसपा को झटका, पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन

रीवा की मनगवां विधानसभा सीट से बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कमलनाथ के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है.

Bhopal News
बसपा पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन

By

Published : Apr 16, 2023, 3:57 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेताओं का दलबदल शुरू हो गया है. रीवा की मनगवां विधानसभा सीट से बसपा की पूर्व विधायक शीला त्यागी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शीला त्यागी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. शीला त्यागी पिछला विधानसभा चुनाव हार गईं थी. उधर उनके कांग्रेस में शामिल होने से माना जा रहा है कि कांग्रेस क्षेत्र में और मजबूत होगी.

2013 में रह चुकी हैं विधायकःरीवा की मनगवां विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र में बसपा का प्रभाव रहा है. 2013 में शीला त्यागी ने बेहद कम मार्जिन से बीजेपी के पन्नाभाई प्रजापति को हरा दिया था. दोनों के बीच हार जीत कर अंतर सिर्फ 275 वोटों का रहा था. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी नेता शीला त्यागी चुनाव हार गई थीं. यहां बीजेपी के पंचू लाल प्रजापति ने कांग्रेस उम्मीदवार बबीता साकेत को 18,530 वोटों से हराया था, जबकि बसपा उम्मीदवार शीला त्यागी को सिर्फ 11 हजार 969 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें :-

कमलनाथ के नेतृत्व पर पूरा भरोसाः कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पूर्व विधायक शीला त्यागी ने कहा कि मुझे कमलनाथ के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. देश और मध्यप्रदेश में जिस तरह के हालात हैं, उसमें उन्हें मध्यप्रदेश में कमलनाथ जैसे वरिष्ठ नेता पर ही यकीन है. बीएसपी के लिहाज से एक बड़ा झटका माना जा रहा हैं. उधर देखा जाए तो आगामी विधानसभा चुनाव को बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. विंध्य क्षेत्र में बीजेपी के हालात पहले ही कमजोर बताए जा रहे हैं. ऐसे में पूर्व विधायक के कांग्रेस में शमिल होने से कांग्रेस को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कई और नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों कमलनाथ ने बयान दिया था कि कई विधायक उनसे मिलने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details