मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में भगवान भरोसे राजनेता! कांग्रेस ने शिव-नारद के क्लिप को किया एडिट, अब BJP के साथ साधु-संत भी नाराज - रामायण सीरियल क्लिप एडिट वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, इससे पहले लगातार पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रामायण टीवी सीरियल के कुछ क्लिप्स एडिट कर वायरल किया गया है.

ramayana serial clips edit video viral
रामायण सीरियल क्लिप एडिट वीडियो वायरल

By

Published : Jun 13, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 2:16 PM IST

रामायण सीरियल क्लिप एडिट वीडियो वायरल

भोपाल।राजनीति में धर्म का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया जाता रहा है, लेकिन अब मध्यप्रदेश में माहौल जमाने के लिए राजनीतिक दल देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं. कर्नाटक चुनाव की जीत के बाद कांग्रेस ने रामायण टीवी सीरियल में राम और हनुमान के संवाद को एडिट कर वायरल किया था. अब एक बार फिर महाकाल लोक की तबाही के मामले में एक नया वीडियो कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किया गया है. क्या है यह वीडियो और क्यों बीजेपी के साथ-साथ साधु संत भी इसका विरोध कर रहे हैं देखिए यहां.

कांग्रेस ने शिव नारद का वीडियो जारी किया:मध्यप्रदेश में शिव और नारद के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. पिछले दिनों उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी तूफान से आई तबाही के बाद से ही कांग्रेस सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है. इससे पहले भी कांग्रेस ने कर्नाटक की जीत के बाद राम और हनुमान के संवाद को एडिट कर जारी किया था और अब भगवान शिव और नारद, कांग्रेस और कमलनाथ का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

वोट के लिए कांग्रेस ने शिव-नारद के क्लिप को किया एडिट

कांग्रेस देवी देवताओं के भरोसे:एमपी की चुनावी सियासत में देवी देवताओं के लगातार इस्तेमाल के चलते इस बार कांग्रेस को साधु संतों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है. उज्जैन के संत समाज ने इसे धर्म का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उधर हिंदुत्व के मुद्दे पर देश की शीर्ष सत्ता में बैठी बीजेपी कांग्रेस की इस कवायद से घबराई सी नजर आ रही है. संत समाज के साथ ही बीजेपी भी आपत्ति जता रही है. हालांकि इस बार वीडियो जारी कर कांग्रेस महादेव के इस संवाद को सही बता रही है.

पढ़ें ये खबरें...

महाकाल लोक को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक:राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है, जहां देश में राम के नाम पर सरकारें बन और बिगड़ जाती हैं, वहां प्रचार के लिए देवी देवताओं का इस्तेमाल कोई बड़ी बात नहीं है. कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन का मुद्दा बीजेपी भले ही भुला नहीं पाई हो, लेकिन एमपी के महाकाल में मची तबाही पर कांग्रेस लगातार आक्रामक बनी हुई है.

Last Updated : Jun 13, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details