भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के लिए साल 2023 चुनावी साल है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का एमपी दौरा लगातार जारी है, जहां एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी दौरे पर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे का प्लान अचानक बना है. पहले इस तरह की कोई खबरें नहीं थी. अमित शाह आज यानि मंगलवार को राजधानी भोपाल आएंगे. यहां वे बीजेपी कार्यालय में चुनावी बैठक में हिस्सा लेंगे. जिसमें खासा फोकस 2023 के चुनाव पर रहेगा. वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निशाना साधा है.
एमपी में 5 घंटे रुकेंगे केंद्रीय गृह मंत्री: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एमपी की राजधानी भोपाल आएंगे. अमित शाह शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचे पहुंचेंगे और रात 11:45 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाह 5 घंटे प्रदेश कार्यालय में रहकर संगठन से जुड़ी बैठक लेने वाले हैं. प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए केंद्रीय हाई कमान ने भूपेंद्र यादव को चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है, तो वहीं सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है. माना जा रहा है कि भूपेंद्र यादव अमित शाह के करीबी हैं, शायद इसलिए अमित शाह का दौरा अचानक बना है. पार्टी के मुताबिक अमित शाह अब तक क्या तैयारी की है, केंद्र के कार्यक्रम और उनकी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह से हो रहा है, इसकी ग्राउंड रिपोर्ट पार्टी पदाधिकारी से लेंगे.
2018 के चुनाव में भी एमपी दौरे पर रहे अमित शाह:साल 2018 चुनाव के पहले भी अमित शाह ने संगठन में कसावट लाने के लिए लगातार दौरे किए थे और कई मैराथन बैठकर भी ली थी. भोपाल में बड़ा सम्मेलन किया गया था. अब चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं और ऐसे में अमित शाह का चुनावी दौरा माना जा रहा है. जिसमें संगठन की कसावट और साथ में आपसी समन्वय को लेकर बीजेपी गुटों में बंटी दिखाई दे रही है, इन विषयों पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के अचानक एमपी दौरे की खबर मिलते ही प्रदेश संगठन के नेता तैयारियों में जुट गए हैं. कार्य योजना बनाने के लिए कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बता दें मंगलवार से ही एमपी विधानसभा का मानसून सत्र भी प्रारंभ होने जा रहा है.