भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल दौरे पर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां की. हालांकि शाह के दौरे से पहले पार्टी के कई बड़े नेता का भोपाल पहुंचे. पार्टी के दिग्गज नेताओं को अचानक राजधानी पहुंचना सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है. सबसे पहले तीन केंद्रीय मंत्री भोपाल पहुंचे. जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल शामिल हैं. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक शुरू हो चुकी है, जहां वे 13 लोगों के साथ बैठक करेंगे.
शाह से पहले पहुंचे सिंधिया और तोमर: अमित शाह का भोपाल दौरा अचानक ही तय हुआ है. यहां मंगलवार को अमित शाह के दौरे की खबर आती है, वहां प्रदेश आलाकमान को इस बात की जानकारी ही नहीं थी, कि अमित शाह भोपाल आने वाले हैं. जब पार्टी पदाधिकारियों से पूछा तो सब बोले आने का प्लान तो बन चुका है, लेकिन क्या शेड्यूल रहेगा. इसका पता नहीं है. वहीं मंगलवार दोपहर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक ही प्लेन से आए. वहीं केंद्रीय मंत्री तोमर सीधे अपने बंगले पहुंचे, तो सिंधिया भी अपने श्यामला हिल्स निवास पहुंचे. इसके बाद दोनों राजभवन पहुंच गए.