मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: AAP ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जानिए किसे कहां से मिला टिकट.

MP Assembly Election 2023
आम आदमी पार्टी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 8:41 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें खास बात ये है कि पार्टी ने उन चेहरों को उतारा है. जो अनुभवी हैं, हालांकि कई चेहरे पुराने हैं. जिसमें कोई कांग्रेस से तो कोई बसपा से आया है.

आप ने जारी की लिस्ट

गोविंदपुरा से सज्जन सिंह को मिला टिकट: भोपाल जिले में गोविंदपुरा सीट बीजेपी का गढ़ है. आप ने हुजूर की सीट पर प्रत्याशी उतारा है. गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार को पार्टी ने टिकट दिया है.
ये छात्र नेता रहे हैं. संगठन में इनकी खासी पकड़ है. वर्तमान में प्रदेश के पदाधिकारी हैं. दो साल पहले ही इन्होंने कांग्रेस छोड़कर आप पार्टी को ज्वाइन किया था.

हुजूर से रविकांत द्विवेदी: हुजूर विधानसभा बीजेपी का गढ़ है. यहां से डॉ. रविकांत द्विवेदी को चुनावी मैदान में उतारा है. ये कलेक्टर रहे हैं, इन्हें प्रशासनिक अनुभव है. इन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है. पार्टी ने पढे़-लिखे व्यक्ति को टिकिट देकर ये संदेश देने की कोशिश की है कि आप की सोच दूसरी पार्टियों से अलग है. दूसरे राज्यों की तरह यहां भी पढ़ा-लिखा चेहरा उतारा है.

संजय दुबे को सेवड़ा से मिला टिकट: संजय दुबे को दतिया के सेवड़ा से आप पार्टी ने टिकट दिया है. ये संगठन के नेता हैं. ग्वालियर चंबल से पार्टी ने अभी से चेहरे उतारकर बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है.

मुरैना से रमेश उपाध्याय को मिला टिकट: मुरैना से रमेश उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा गया है, ये आप पार्टी की तरफ से निर्वाचित पार्षद हैं. खास बात ये है कि ये तीन बार पार्षद चुने गए हैं.

पेटलावद से कमल डामोर चुनावी मैदान में:वहीं पेटलावद से कमल डामोर को टिकट मिला है. कमल डामोर लंबे समय से आप से जुड़े हैं. संगठन में अच्छा काम किया है. जमीनी पकड़ बनाई है.

सिरमौर से सरिता पांडे पर जताया विश्वास: सिरमौर से सरिता पांडे को उतारा गया है. जो कि आप की पुरानी लीडर हैं, इनका भी संगठन में अनुभव अच्छा है.

सिंरोज से आईएस मोर्य चुनावी मैदान में: विदिशा की सिरोंज सीट पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के कारण चर्चा में रही है. यहां अभी बीजेपी का कब्जा है. यहां पर पार्टी ने बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आईएस मौर्य को उतारा है. ये दलित नेता हैं. पार्टी ने यहां पर दलित कार्ड खेला है.

ये भी पढ़ें...

चुरहठ से अनेंद्र मिश्रा को मिला टिकट: अर्जुन सिंह का गढ़ रही चुरहट से ब्राह्मण चेहरा उतारा है. अनेंद्र गोविंद मिश्रा जो कि आप पार्टी के ज्वाईंट सेक्रेटरी हैं, आप में शामिल हुए. अनेंद्र मिश्रा पूर्व विधायक और सांसद गोविंद मिश्रा के पुत्र हैं. गोविंद ने 2005 में बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस नेता इंद्रजीत पटेल को हराकर संसद सदस्य चुने गए थे. साथ ही कांग्रेस के चिंतामणी पटेल को हराकर मिश्रा विधायक भी बने थे.

महाराजपुर से इंजीनियर राम पटेल चुनावी मैदान में: छतरपुर के महाराजपुर से इंजीनियर राम पटेल को मैदान में उतारा गया है.

इससे पहले बीजेपी-सपा-बसपा कर चुकी है लिस्ट जारी: बता दें इससे पहले बीजेपी अपने 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं बसपा ने भी 7 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए लिस्ट जारी की है. इसके अलावा सपा ने 4 उम्मीवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. अभी तक कांग्रेस ने अपनी एक भी लिस्ट जारी नहीं की है.

Last Updated : Sep 9, 2023, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details