भोपाल।मध्य प्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें खास बात ये है कि पार्टी ने उन चेहरों को उतारा है. जो अनुभवी हैं, हालांकि कई चेहरे पुराने हैं. जिसमें कोई कांग्रेस से तो कोई बसपा से आया है.
गोविंदपुरा से सज्जन सिंह को मिला टिकट: भोपाल जिले में गोविंदपुरा सीट बीजेपी का गढ़ है. आप ने हुजूर की सीट पर प्रत्याशी उतारा है. गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार को पार्टी ने टिकट दिया है.
ये छात्र नेता रहे हैं. संगठन में इनकी खासी पकड़ है. वर्तमान में प्रदेश के पदाधिकारी हैं. दो साल पहले ही इन्होंने कांग्रेस छोड़कर आप पार्टी को ज्वाइन किया था.
हुजूर से रविकांत द्विवेदी: हुजूर विधानसभा बीजेपी का गढ़ है. यहां से डॉ. रविकांत द्विवेदी को चुनावी मैदान में उतारा है. ये कलेक्टर रहे हैं, इन्हें प्रशासनिक अनुभव है. इन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है. पार्टी ने पढे़-लिखे व्यक्ति को टिकिट देकर ये संदेश देने की कोशिश की है कि आप की सोच दूसरी पार्टियों से अलग है. दूसरे राज्यों की तरह यहां भी पढ़ा-लिखा चेहरा उतारा है.
संजय दुबे को सेवड़ा से मिला टिकट: संजय दुबे को दतिया के सेवड़ा से आप पार्टी ने टिकट दिया है. ये संगठन के नेता हैं. ग्वालियर चंबल से पार्टी ने अभी से चेहरे उतारकर बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है.
मुरैना से रमेश उपाध्याय को मिला टिकट: मुरैना से रमेश उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा गया है, ये आप पार्टी की तरफ से निर्वाचित पार्षद हैं. खास बात ये है कि ये तीन बार पार्षद चुने गए हैं.
पेटलावद से कमल डामोर चुनावी मैदान में:वहीं पेटलावद से कमल डामोर को टिकट मिला है. कमल डामोर लंबे समय से आप से जुड़े हैं. संगठन में अच्छा काम किया है. जमीनी पकड़ बनाई है.