भोपाल।गुजरात चुनाव में दम दिखा रही आम आदमी पार्टी अब गुजरात से सटे इलाकों मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद कर रही है. 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की खटिया खड़ी करने आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में नया चुनावी फार्मूला ला रही है [mp assembly election 2023]. गुजरात से सटे चार जिलों की आदिवासी सीटों पर सबसे पहले आप की नजर पड़ी है. झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर और रतलाम इन चार जिलों की 14 विधानसभा सीटों पर गांव और फालिया पर खाटला बैठकों का एजेंडा आम आदमी पार्टी ने शुरू किया है.
4 जिले और 14 विधानसभा सीटों पर आप का दांव:गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत लगा रही आम आदमी पार्टी ने गुजरात के साथ चुनावी साल में खड़े मध्यप्रदेश में भी उन्हीं जिलों से 2023 के लिए चुनावी जमीन बनाना शुरु की है [ aap campaign in mp for assembly election]. जो गुजरात से सटे हुए हैं. गुजरात से सटे आदिवासी जिले झाबुआ, अलीराजपुर बड़वानी और रतलाम. इन चार जिलों में पार्टी ने आदिवासियों के बीच पहुंचना शुरु कर दिया है. पार्टी की रणनीति ये है कि गुजरात में पार्टी की पहुंच का असर गुजरात से सटे एमपी के जिलों में पहले पहुंचाना आसान होगा.
गांव गांव और फलिया तक खाटला बैठक:अब आम आदमी पार्टी की वो रणनीति जान लीजिए जिसके जरिए पार्टी आदिवासी वोटर तक अपनी पहुंच बना रही है. आम आदमी पार्टी ने इन आदिवासी जिलों के गांव और फलियों तक अपनी पहुंचे बनाने खाटला बैठक शुरु की है. खाटला यानि खटिया बैठकें आप करेगी. इन खटिया बैठकों में गांव के प्रभावी लोगों को बुलाया जाता है, उनकी समस्याएं सुनी जाती है और पूछा जाता है कि आदिवासियों के लिए चलाई जा रही कितनी योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंच पा रही है. उन गांवों पर खास फोकस है, जिन गांवों के मजदूर मजदूरी करने गुजरात जाता है.