भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-एक कर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. अभी तक बीजेपी जहां प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी सोमवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बता दें आम आदमी पार्टी अभी तक 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले 8 सितंबर को आप ने 10 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी.
पीएम के दौरे के बाद जारी होती है लिस्ट: बता दें पिछली बार 25 सितंबर को जब पीएम मोदी भोपाल दौरे पर आए थे, तभी उनके जाने के बाद एमपी बीजेपी की दूसरी लिस्ट आई थी. बीजेपी अभी तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं दूसरी लिस्ट में भी 39 ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इसके दूसरे दिन ही पार्टी ने एक प्रत्याशी के नाम के साथ तीसरी लिस्टा जारी की थी. वहीं एक बार फिर जहां सोमवार को पीएम मोदी एमपी दौरे पर आए, वहीं उनके जाने के बाद एमपी में लिस्ट जारी हुई. ये बात अलग है कि इस बार बीजेपी नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी ने लिस्ट जारी की है. इससे पहले आप 8 सितंबर को 10 प्रत्याशियों के नाम के साथ पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.