आम आदमी पार्टी एमपी में चुनाव लड़ने को तैयार भोपाल।मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंतिम महीनों में चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले अब तक सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस ही सक्रिय नजर आ रहे थे, लेकिन अब तीसरी पार्टी आम आदमी पार्टी ने भी इसमें दस्तक दे दी है. शनिवार को मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में गुजरात के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की कमान संभालने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि, एमपी की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे.
आप संगठन नहीं जनता चुनेगी उम्मीदवार:राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने दावा किया कि, "कांग्रेस और बीजेपी से ऊब चुकी जनता अब एमपी में केजरीवाल मॉडल की सरकार लाना चाहती है." संदीप पाठक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, "गुजरात की तरह एमपी में भी आप सीएम कैंडिडेट पहले से घोषित करेगी और उम्मीदवार संगठन नहीं जनता की मुहर पर तय होंगे. हम केवल बैकग्राउण्ड चेक करते हैं. हमारे यहां भाई भतीजावाद नहीं होता. जनता से पूछते हैं कि किसे टिकट दें. जनता जिसे कहती है उसे टिकट दे देते हैं." डॉ संदीप पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी के लिए कहा कि, "ये दोनों ही दल समाज से सरोकार की नहीं सत्ता की सियासत करते हैं. कांग्रेसी बिक जाती है और बीजेपी खरीद लेती है."
MP Municipal Corporation Election: आप पार्टी की दस्तक से भाजपा में बेचैनी बढ़ी, जीतू जिराती ने कहा- बीजेपी का कोई विकल्प नहीं
चुनाव के पहले कमेटी भंग:डॉ. संदीप पाठक का कहना है कि, "आम आदमी पार्टी का परिवार इतना बढ़ गया था कि हमें कमेटी भंग करनी पड़ी. अब नए सिरे से मेम्बरशिप ड्राइव शुरु की गई है, वो इसलिए कि जो केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल को एमपी में देखना चाहते हैं वो सीधे तौर पर पार्टी से जुड़ सकें. कई लोग होते हैं जो राजनीति में नहीं आना चाहते हैं, लेकिन समर्थन देते हैं. जहां तक चुनाव के मद्देजनर संगठन पुनर्गठन की बात है तो एक महीने के अंदर ही हमारा संगठन नए सिरे से खड़ा हो जाएगा."
कांग्रेस बीजेपी में कोई अंतर नहीं:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि, "कांग्रेस बीजेपी को एमपी ने बहुत मौके दिए हैं. दोनों पार्टियों में कोई अंतर नहीं. कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी के लोग चुनाव के पहले ही दूसरे दलों में सत्ता के लिए सेट हो जाते हैं, नहीं तो चुनाव जीतने के बाद इनके एमएलए सेट हो जाते हैं. यही हाल बीजेपी का भी है. बीजेपी या तो चुनाव जीतने के पहले गड़बड़ करके जीतने की कोशिश करती है, जीत नहीं पाती है तो खरीद फरोख्त शुरु कर देती है." आप राष्ट्रीय महासचिव पाठक ने कहा, "इन दोनों में बहुत अंतर नहीं है. एमपी में गहरे जमे इन दो दलों के बीच आप को स्पेस जनता देगी."
रीवा में AAP लड़ेगी निकाय चुनाव, सभी वार्डों में खड़े होंगे उम्मीदवार
एमपी को चाहिए केजरीवाल मॉडल: "जनता को आप राजनीति पसंद आई तो वो खुद स्पेस देगी. जनता ने स्थानीय निकाय चुनाव में बता दिया था कि, उसे गंदी और जोड़तोड़ की राजनीति नहीं चाहिए. उसे साफ सुथरी राजनीति चाहिए, पढ़ी लिखी राजनीति चाहिए जो केजरीवाल ही दे सकते हैं. अब एमपी में ईमानदारी पर सच्चाई के मुद्दों पर राजनीति होगी. हमारा टारगेट है सब सुखी हों, शिक्षित हो, संपन्न हों. अब एमपी की जनता को केरजीवाल मॉडल चाहिए."
शिवराज पर तंज हम उधार लेकर रेवड़ी नहीं बांटते:डॉ. पाठक ने कहा, "आम आदमी पार्टी का एजेंडा कभी उधारी लेकर रेवड़ियां बांटने का नहीं रहा है. चुनाव आते ही जनता को रिझाने के लिए आप रेवड़ियां नहीं बांटती है." उन्होंने कहा, "हम भ्रष्टाचार कम करते हैं रेवन्यू बढ़ाते हैं और इस पैसे को जनता की जेब में डालते हैं कि अपका जीवन सुखी हो सके. आज बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं, मजबूरी है. पेरेंन्ट्स महंगी फीस देने को मजबूर हैं. आम इंसान की इलाज कराने में हालत पतली हो जाती है. घर बिक जाते हैं सबका इलाज फ्री हो अच्छी शिक्षा मिले ऐसा प्रदेश और देश बनाना है."
शिवराज की योजना पर संदीप पाठक का तंज:"एमपी में 'लाड़ली बहना योजना' पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक ने कहा कि, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को बधाई है वो ऐसा कर रहे हैं. हमे कोई प्रॉब्लम नहीं है. अच्छा लगता है कि अच्छी चीजों की कॉपी कर रहे हैं, लेकिन एक निवेदन है मेरा कि केवल कहें न उसे पूरा भी करें. "