भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस की तरह की आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर है. खासतौर से विंध्य पर अरविंद केजरीवाल की खासी नजर है. अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री 18 सितंबर को रीवा में महारैली करेंगे. केजरीवाल को मालवा या निमाड़ में अगला दौरा करना था लेकिन 18 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ओंकारेश्वर में होने के कारण वे एक बार फिर विंध्य का रुख करेंगे. (AAP rally in Rewa on 18th September)
18 सितंबर को रीवा में महारैली:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने बताया कि ''रीवा में एसएएफ मैदान पर आम आदमी पार्टी 18 सितंबर को महारैली करेगी. महारैली में 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहेंगे.'' जून ने दावा किया कि रीवा की महारैली में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे.
सतना में 8 गारंटी देकर गए थे केजरीवाल: पिछली बार एमपी दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने सतना में मध्य प्रदेश में बिजली फ्री करने का वादा किया था. नवंबर तक के सारे पुराने बिल भी माफ करने की गारंटी देकर गए थे अरविंद केजरीवाल. टीचरों को स्थायी नौकरी देने की गारंटी दी थी. शिक्षकों से शिक्षा के अलावा कोई काम नहीं कराया जाएगा. जांच-इलाज, दवा फ्री देने का वादा किया था. बेरोजगार को 3 हजार रुपए महीना, रोजगार की गारंटी और भ्रष्टाचार बंद करने का वादा किया था.
शिवराज की तर्ज पर केजरीवाल:CM शिवराज की तीर्थ योजना की तर्ज परअरविंद केजरीवाल ने भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा को गारंटी दी थी. साथ ही कहा था कि वे दिल्ली में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाते हैं. पुलिस वाले ड्यूटी पर शहीद हो जाते हैं, उन्हें 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.