मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Arvind Kejriwal In MP: ओंकारेश्वर में पीएम के दौरे के चलते अब 18 को विंध्य आएंगे अरविंद केजरीवाल, एमपी में 'आप' का दूसरा बड़ा कार्यक्रम - एमपी पर आम आदमी पार्टी का फोकस

Arvind Kejriwal In MP: मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. भोपाल, ग्वालियर और सतना के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस विंध्य पर है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान 18 सितंबर को रीवा आएंगे और महारैली को संबोधित करेंगे.

Aadmi Party focus on Vindhya
18 सितंबर को रीवा आएगे अरविंद केजरीवाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 12:34 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस की तरह की आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर है. खासतौर से विंध्य पर अरविंद केजरीवाल की खासी नजर है. अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री 18 सितंबर को रीवा में महारैली करेंगे. केजरीवाल को मालवा या निमाड़ में अगला दौरा करना था लेकिन 18 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ओंकारेश्वर में होने के कारण वे एक बार फिर विंध्य का रुख करेंगे. (AAP rally in Rewa on 18th September)

18 सितंबर को रीवा में महारैली:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने बताया कि ''रीवा में एसएएफ मैदान पर आम आदमी पार्टी 18 सितंबर को महारैली करेगी. महारैली में 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहेंगे.'' जून ने दावा किया कि रीवा की महारैली में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे.

सतना में 8 गारंटी देकर गए थे केजरीवाल: पिछली बार एमपी दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने सतना में मध्य प्रदेश में बिजली फ्री करने का वादा किया था. नवंबर तक के सारे पुराने बिल भी माफ करने की गारंटी देकर गए थे अरविंद केजरीवाल. टीचरों को स्थायी नौकरी देने की गारंटी दी थी. शिक्षकों से शिक्षा के अलावा कोई काम नहीं कराया जाएगा. जांच-इलाज, दवा फ्री देने का वादा किया था. बेरोजगार को 3 हजार रुपए महीना, रोजगार की गारंटी और भ्रष्टाचार बंद करने का वादा किया था.

शिवराज की तर्ज पर केजरीवाल:CM शिवराज की तीर्थ योजना की तर्ज परअरविंद केजरीवाल ने भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा को गारंटी दी थी. साथ ही कहा था कि वे दिल्ली में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाते हैं. पुलिस वाले ड्यूटी पर शहीद हो जाते हैं, उन्हें 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

केजरीवाल आखिरी गारंटी रीवा में बताएंगे:सबकोआम आदमी पार्टी कीरीवा में होने वाली सभा का इंतजार है. इस सभा में अरविंद केजरीवाल बताएंगे कि आखिरी गारंटी क्या होगी. पार्टी के मुताबिक किसान और आदिवासियों के मुद्दे पर पार्टी चर्चा कर रही हैं, बची दो गारंटियां किसान और आदिवासियों के लिए रहेंगी.

नगरीय निकायों में जीत हासिल कर चुकी है आप:पिछले साल हुए नगरीय निकाय चुनाव में आप ने सिंगरौली नगर निगम सीट पर कब्जा कर सबको चौंका दिया था. सिंगरौली की जनता ने आम आदमी पार्टी का महापौर चुनाव और साथ ही महाकौशल में भी आप पार्टी का प्रदर्शन चौंकाने वाला था. वहीं यूपी से सटे इलाकों में आप अपना जनाधार मजबूत करने में जुटी है. पहले इन सीटों पर बसपा और सपा को जीत मिली है. आप ने अपना संगठन इन इलाकों में मजबूत किया है.

Also Read:

बीजेपी ने साधा निशाना:भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसरवानी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ''केजरीवाल जी सबको पता है आप भी देश द्रोहियों के समर्थन में रहे हैं. आप अपनी बातों से यहां भी सांप्रदायिक जहर घोलना चाहते हैं. यहां की जनता आपके झांसे में नहीं आने वाली है.'' वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान का कहना है कि ''आप पार्टी चुनाव लड़ती है तो कांग्रेस को फायदा होगा. विधानसभा चुनाव में जनता पूर्व सीएम कमलनाथ को फिर चुनेगी.''

क्या कहती है आप:आप प्रवक्ता रमाकांत पटेल का कहना है ''बीजेपी को अनर्गल बयानबाजी की लत गई है, देश के साथ जितना बुरा हो सकता था इन्होंने किया. भाजपा ने किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, गरीब के मुंह पर इनके नेता पेशाब करते हैं. आम आदमी पार्टी की 230 सीटों पर पूरी तैयारी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details