भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी-कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल जनता से कई चुनावी वादे कर रहे हैं. यहां तक सीएम शिवराज ने इस बार चुनावी सभाओं में 4-5 नए जिले बनाने का ऐलान भी किया है. वहीं सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए पांढूर्णा को जिला बनाने का ऐलान किया है. सीएम की घोषणा के बाद कहा गया कि बीजेपी को इसका फायदा मिल सकता है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस ने अब यहां पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही है. जिसके बाद कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने है.
कमलनाथ ने नहीं लगने दी थी छत्रपति की मूर्ति:कांग्रेस की इस घोषणा पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को नकली तक कह डाला. उन्होंने कहा कि नकली चेहरा सामने है, असली सूरत छुपा रहे हैं. उसका उदाहरण है, ये कांग्रेस के नेता कमलनाथ. आगे सीएम ने कहा कि ये वहीं कमलनाथ हैं. जिन्होंने सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा नहीं लगने दी थी. छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का पाप कमलनाथ ने किया था. तब हमारी सरकार नहीं थी. मैं खुद गया था. मैंने वहां आंदोलन किया था कि सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगेगी."
नकली चेहरा सामने और असली सूरत छिपाते हैं कांग्रेसी: मुख्यमंत्री ने कहा कि "अब सब देख रहे हैं, कि असली और नकली कौन हैं. ये लोग अब भगवान राम की भी पूजा करते हैं और अब छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने का काम कर रहे हैं. नकली चेहरा सामने आए और असली सूरत छिपी रही, इसका उदाहरण कमलनाथ सहित पूरी कांग्रेस है. वहीं कांग्रेस द्वारा गंगाजल लेकर घर-घर जाने और कसम खिलाने की बात पर सीएम ने कहा कि जनता हम पर पूरा विश्वास करती है, तो हमें कसम खाने की जरूरत नहीं है. जो झूठे हैं, उनको झूठी कसमें खानी पड़ती है. चाहे गंगा जल ले जाएं या नर्मदा का जल ले जाएं क्या फ़र्क पड़ना है."