भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी व कांग्रेस के बीच विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कांग्रेस की मानसिकता ही दलित विरोधी है. आखिरकार अंबेडकर की फोटो लगाने में उन्हें क्या आपत्ति है. दरअसल, विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष की आसंदी के पीछे दो आदमकद फोटोग्राफ लगी हुई हैं. पूर्व में एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो लगी हुई थी, जबकि दूसरी तरफ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की फोटो लगी हुई थी. MP Assembly Controversy
नेहरू की जगह अंबेडकर की तस्वीर :विधानसभा सत्र के पहले जवाहरलाल नेहरू की फोटो के स्थान पर बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगा दी गई. नेहरू की फोटो हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेहरू के विचार खत्म करना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष सुमन सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हों या जवाहरलाल नेहरू या फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सभी हमारे लिए सम्मानीय हैं. बीजेपी ने जिस तरह से नेहरू की फोटो हटाई है, वह गलत है. बीजेपी उनकी फोटो हटाकर उनके विचारों को खत्म नहीं कर सकती. यदि अंबेडकर की फोटो लगानी थी तो वह सदन में कहीं और भी लगाई जा सकती थी. ऐसा लगता है कि अब बीजेपी जल्द ही नाथूराम गोडसे की फोटो भी लगाएगी. MP Assembly Controversy