मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश विधानसभा से नेहरू की फोटो हटाने पर विवाद, 'क्या अब गोडसे की फोटो लगाएंगे' - कांग्रेस विधायकों की आपत्ति

मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आदमकद फोटो हटाकर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगाई जाने को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस ने नेहरू की फोटो हटाई जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि फोटो हटाकर उनके विचारों को खत्म नहीं किया जा सकता. क्या अब बीजेपी नाथूराम गोडसे की फोटो लगाएगी. MP Assembly Controversy

MP Assembly Controversy over removal of Nehru photo
मध्यप्रदेश विधानसभा से नेहरू की फोटो हटाने पर विवाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:38 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी व कांग्रेस के बीच विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कांग्रेस की मानसिकता ही दलित विरोधी है. आखिरकार अंबेडकर की फोटो लगाने में उन्हें क्या आपत्ति है. दरअसल, विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष की आसंदी के पीछे दो आदमकद फोटोग्राफ लगी हुई हैं. पूर्व में एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो लगी हुई थी, जबकि दूसरी तरफ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की फोटो लगी हुई थी. MP Assembly Controversy

नेहरू की जगह अंबेडकर की तस्वीर :विधानसभा सत्र के पहले जवाहरलाल नेहरू की फोटो के स्थान पर बाबा साहब अंबेडकर की फोटो लगा दी गई. नेहरू की फोटो हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेहरू के विचार खत्म करना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष सुमन सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हों या जवाहरलाल नेहरू या फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सभी हमारे लिए सम्मानीय हैं. बीजेपी ने जिस तरह से नेहरू की फोटो हटाई है, वह गलत है. बीजेपी उनकी फोटो हटाकर उनके विचारों को खत्म नहीं कर सकती. यदि अंबेडकर की फोटो लगानी थी तो वह सदन में कहीं और भी लगाई जा सकती थी. ऐसा लगता है कि अब बीजेपी जल्द ही नाथूराम गोडसे की फोटो भी लगाएगी. MP Assembly Controversy

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस विधायकों की आपत्ति :कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हम एक बात याद रखें कि दो देश एक साथ आजाद हुए थे. हिंदुस्तान और पाकिस्तान लेकिन पाकिस्तान में जहां जिन्ना प्रधानमंत्री बने थे, वह 10 साल बाद उनकी सरकार गिर गई थी और पूरा देश आतंकवाद में गिरफ्त में है लेकिन नेहरू ने 17 साल प्रधानमंत्री के तौर पर रहे और देश में लोकतंत्र की जो मजबूत नींव है वह नेहरू जी की देन है. यह अफसोजनक है कि उनकी तस्वीर सदर में से हटाई गई. MP Assembly Controversy

ABOUT THE AUTHOR

...view details