गैस की टंकी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले- जनता बेहाल है सरकार बजा रही चैन की बंसी - LPG Price Hike in Bhopal
MP विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार अपना आखरी बजट पेश कर रही है, लेकिन इसी बीच जनता को जोर का झटका लगा है. चुनावी साल में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इसे लेकर एमपी में राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस विधायक गैस की टंकी लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. देखिए रिपोर्ट...
गैस की टंकी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक
By
Published : Mar 1, 2023, 11:35 AM IST
भोपाल। बजट पेश होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गैस सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस गैस सिलेंडर लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे. हालांकि पुलिस ने कांग्रेस विधायकों को गैस सिलेंडर अंदर जाने से रोक दिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बजट के पहले ही सरकार ने गैस सिलेंडर पर ₹350 की बढ़ोतरी कर दी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस के जमाने में गैस की टंकी ₹400 होती थी तब बीजेपी को महंगाई डायन के समान लगती थी और अब यही गैस की टंकी 1200 से ज्यादा पहुंच गई है. सरकार इस पर मौन है.
गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन:विधानसभा में मध्यप्रदेश का बजट पेश होने के पहले कांग्रेस विधायकों ने गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट खाली गैस सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि घरेलू गैस सिलेंडर पर साडे ₹300 की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसमें ₹50 घरेलू सिलेंडर पर बढ़ाय गए हैं.
सरकार बजा रही चैन की बंसी:पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने आरोप लगाया कि, सरकार एक तरफ बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं करा पा रही. अब घरेलू गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर लोगों का खाना पीना भी मुश्किल कर रही है. घरेलू गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय यही गैस की टंकी यों की कीमत ₹400 हुआ करती थी. उस समय बीजेपी को यही कीमतें डायन की तरह दिखाई देती थी, लेकिन बीजेपी के अब तमाम नेता गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर चुप्पी साधे हुए है. प्रदेश की जनता बेहाल है और सरकार चैन की बंसी बजा रही है.
सुरक्षाकर्मियों ने कांग्रेस विधायकों को रोका: कांग्रेस विधायक खाली गैस की टंकी लेकर विधानसभा के अंदर जाने लगे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए कांग्रेस विधायकों को गेट पर ही रोक दिया. हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस विधायकों के बीच नोकझोंक भी हुई. 2 दिन पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी विधानसभा में हल लेकर पहुंचे थे. उस वक्त भी कांग्रेस विधायक और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक की स्थिति पैदा हो गई थी.