भोपाल।विधानसभा में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. राज्यपाल ने सोमवार को बजट अभिभाषण पेश किया था. बजट अभिभाषण पर चर्चा के लिए 2 दिन का समय निर्धारित किया गया था. 28 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा की गई थी. 1 मार्च को बजट को देखते हुए अभिभाषण पर चर्चा नहीं हो सकी थी, लिहाजा आज इस पर चर्चा होगी. अभिभाषण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
बिजली सामग्री चोरी का मामला उठाएंगे नेता प्रतिपक्ष: कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार ने अभिभाषण के जरिए सदन में राज्यपाल से झूठ बुलवाया है. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए थे. माना जा रहा है कांग्रेस आज भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में में खड़ा करने की कोशिश करेगी. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भिंड जिले के लहार में विद्युत सामग्री के चोरी प्रकरण पर कार्रवाई न किए जाने का मामला ध्यानाकर्षण में उठाएंगे. इसके अलावा बीजेपी विधायक संजय पाठक कटनी जिले की सीमेंट प्लांट और कुटेश्वर सेल माइन्स द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार न दिए जाने का मामला उद्योग मंत्री के सामने उठाएंगे.