मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly: विधानसभा में आज फिर हंगामे के आसार, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा - सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है. सदन में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. वहीं राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

MP Assembly
एमपी विधानसभा

By

Published : Mar 2, 2023, 6:36 AM IST

भोपाल।विधानसभा में गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. राज्यपाल ने सोमवार को बजट अभिभाषण पेश किया था. बजट अभिभाषण पर चर्चा के लिए 2 दिन का समय निर्धारित किया गया था. 28 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा की गई थी. 1 मार्च को बजट को देखते हुए अभिभाषण पर चर्चा नहीं हो सकी थी, लिहाजा आज इस पर चर्चा होगी. अभिभाषण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

बिजली सामग्री चोरी का मामला उठाएंगे नेता प्रतिपक्ष: कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार ने अभिभाषण के जरिए सदन में राज्यपाल से झूठ बुलवाया है. इसको लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए थे. माना जा रहा है कांग्रेस आज भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में में खड़ा करने की कोशिश करेगी. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भिंड जिले के लहार में विद्युत सामग्री के चोरी प्रकरण पर कार्रवाई न किए जाने का मामला ध्यानाकर्षण में उठाएंगे. इसके अलावा बीजेपी विधायक संजय पाठक कटनी जिले की सीमेंट प्लांट और कुटेश्वर सेल माइन्स द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार न दिए जाने का मामला उद्योग मंत्री के सामने उठाएंगे.

विधानसभा और बजट से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

पटल पर रखी जाएगी कैग रिपोर्ट: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा गुरूवार को विधानसभा के पटल पर सीएजी की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखेंगे. इसके अलावा मध्यप्रदेश वित्त निगम का 67वां वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखा जाएगा. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार अपने विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे. इसके बाद विधायक संजय यादव, अलोक चतुर्वेदी, अनिल जैन, संजय शर्मा, प्रहलाद लोधी, दिलीप सिंह परिहार सहित दो दर्जन विधायकों के आवेदनों की प्रस्तुति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details