मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly: एमपी में समिति ने 1 करोड़ के खरीदे बर्तन, मंत्री बोले सिर्फ 19 लाख की हुई खरीद! होगी जांच

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है. कांग्रेस ने पेंच नेशनल पार्क से स्थानीय निधि के रूप में प्राप्त हुई राशि से एक ही संस्था द्वारा एक करोड़ के बर्तन की खरीदारी करने का आरोप लगाया है. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिए.

mp assembly budget session 2023
एमपी विधानसभा बजट सत्र

By

Published : Mar 2, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 2:02 PM IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में चौंकाने वाला मामला उठाया है. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि पेंच नेशनल पार्क से स्थानीय निधि के रूप में प्राप्त हुई राशि से एक ही संस्था ने एक करोड़ के बर्तन की खरीदारी कर डाली. कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने सवाल पूछा कि पेंच नेशनल पार्क से पिछले 4 साल में शासन को कितनी राशि प्राप्त हुई है और प्राप्त होने वाली राशि में से स्थानीय निधि के खाते में जाने वाली 30 फीसदी राशि से क्या विकास कार्य कराए गए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि स्थानीय निधि को जो 33% राशि जो विकास समितियों को जाती है, उसमें से सिर्फ एक समिति के खाते में ही बर्तनों के लिए एक करोड़ की राशि पिछले सालों में जारी कर दी गई. यही स्थिति बेहद गंभीर है. सवाल का वन मंत्री विजय शाह संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे सके. नेता प्रतिपक्ष के मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की भोपाल से जांच कराने के आदेश दिए हैं.

वन मंत्री बोले विधायक ने रखें गलत तथ्य:कांग्रेस विधायक के सवाल के जवाब में वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि कांग्रेस विधायक गलत जानकारी दे रहे हैं. जिस संस्था के बारे में वह बात कर रहे हैं. उसे 3 सालों में 19 लाख के बर्तन दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटकों से प्राप्त होने वाली राशि से स्थानीय क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय एवं अन्य के विकास में प्रयास किए गए हैं. प्राप्त आय की 33% राशि ही विकास समितियों में जमा की जाती है. समितियों द्वारा प्रस्ताव पारित कर स्थानीय क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय एवं अन्य के विकास कार्य कराए जाते हैं. हालांकि मंत्री के जवाब से कांग्रेस विधायक संतुष्ट नहीं हुए. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला है. सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए. उधर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि समिति को एक ही बार में एक करोड़ रुपए के बर्तन नहीं दिए गए, बल्कि पिछले कई सालों में यह राशि दी गई है. इसलिए इसे इस तरह से ना देखा जाए. उधर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भोपाल से पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं.

विधानसभा सत्र व बजट से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

कांग्रेस ने वन मंत्री को सवालों में घेरा: इसके अलावा विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कान्हा नेशनल पार्क में बोगस काम किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि स्थानीय लोगों को नेशनल पार्क से कोई फायदा नहीं मिलता है. इसलिए स्थानीय लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था की जानी चाहिए. जेसीबी से कान्हा नेशनल पार्क में काम कराने के मामले पर वन मंत्री ने कहा कि आदमियों को शेर पकड़ लेगा. उनको बचाने क्या कांग्रेस विधायक आएंगे. साथ ही कांग्रेस विधायक लखन सिंह यादव ने कहा भितरवार में वन विभाग ने वृक्षारोपण नहीं किया और न ही पंचायतों में काम हुए हैं. जिस पर वन मंत्री ने कहा कि ये आरोप गलत हैं, यदि काम नहीं हुए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. जिसके बाद कांग्रेस विधायक ने कहा कि वन मंत्री ईमानदार हैं तो मुझे उस समिति में रख लीजिए.

कांग्रेस विधायक ने कहा गांव में नहीं पीने का पानी: कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने धार जिले के कई गांव में हो रही पानी की समस्या का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि धार जिले के कई गांवों में लोगों को पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है. जल जीवन मिशन के तहत जो काम हुए, उनमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है. इस योजना के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि मंत्री किसी भी तरह इन गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था कराएं, ताकि आने वाले गर्मी के सीजन में लोगों को परेशान ना होना पड़े. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंत्री को निर्देश दिए कि इन गांवों में पानी की व्यवस्था कराई जाए.

Last Updated : Mar 2, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details