भोपाल। कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में चौंकाने वाला मामला उठाया है. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि पेंच नेशनल पार्क से स्थानीय निधि के रूप में प्राप्त हुई राशि से एक ही संस्था ने एक करोड़ के बर्तन की खरीदारी कर डाली. कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने सवाल पूछा कि पेंच नेशनल पार्क से पिछले 4 साल में शासन को कितनी राशि प्राप्त हुई है और प्राप्त होने वाली राशि में से स्थानीय निधि के खाते में जाने वाली 30 फीसदी राशि से क्या विकास कार्य कराए गए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि स्थानीय निधि को जो 33% राशि जो विकास समितियों को जाती है, उसमें से सिर्फ एक समिति के खाते में ही बर्तनों के लिए एक करोड़ की राशि पिछले सालों में जारी कर दी गई. यही स्थिति बेहद गंभीर है. सवाल का वन मंत्री विजय शाह संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे सके. नेता प्रतिपक्ष के मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की भोपाल से जांच कराने के आदेश दिए हैं.
वन मंत्री बोले विधायक ने रखें गलत तथ्य:कांग्रेस विधायक के सवाल के जवाब में वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि कांग्रेस विधायक गलत जानकारी दे रहे हैं. जिस संस्था के बारे में वह बात कर रहे हैं. उसे 3 सालों में 19 लाख के बर्तन दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटकों से प्राप्त होने वाली राशि से स्थानीय क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय एवं अन्य के विकास में प्रयास किए गए हैं. प्राप्त आय की 33% राशि ही विकास समितियों में जमा की जाती है. समितियों द्वारा प्रस्ताव पारित कर स्थानीय क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी समुदाय एवं अन्य के विकास कार्य कराए जाते हैं. हालांकि मंत्री के जवाब से कांग्रेस विधायक संतुष्ट नहीं हुए. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला है. सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए. उधर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि समिति को एक ही बार में एक करोड़ रुपए के बर्तन नहीं दिए गए, बल्कि पिछले कई सालों में यह राशि दी गई है. इसलिए इसे इस तरह से ना देखा जाए. उधर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भोपाल से पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं.