मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी के रण में 230 सीटों के लिए 2500 से ज्यादा प्रत्याशी, यहां पढ़िए भाजपा-कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशियों का लेखा-जोखा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 9:16 PM IST

MP Assembly 230 Seats complete Picture: मध्यप्रदेश के चुनावी रण में 230 सीटों के लिए 2568 प्रत्याशी जंग लड़ रहे हैं. प्रदेश के 10 संभागों में जबलपुर एक ऐसा संभाग है जहां 38 सीटों के लिए सबसे ज्यादा 402 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं सबसे कम प्रत्याशियों की बात की जाए तो शहडोल में 8 सीटों पर 78 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 386 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया तो कई कारणों से 536 प्रत्याशियों के नामांकन कैंसिल हो गए.

MP Election 2023
मध्य प्रदेश का चुनावी रण 2023

भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.चुनावी रण में हर प्रत्याशी जीत के लिए जी जान से प्रचार में जुटा है.4 नवंबर को नाम वापसी के बाद प्रदेश में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो चुकी है. अब 230 सीटों के लिए 2568 प्रत्याशी चुनावी मैदान में जंग लड़ रहे हैं. प्रदेश के 10 संभागों में जबलपुर एक ऐसा संभाग है जहां 38 सीटों के लिए सबसे ज्यादा 402 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं सबसे कम प्रत्याशियों की बात की जाए तो शहडोल में 8 सीटों पर 78 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

संभागवार सीटों पर एक नजर

777 प्रत्याशियों ने भरे एक से ज्यादा नामांकन: एमपी विधानसभा चुनवा के लिए 4,285 नामांकन फॉर्म जमा हुए थे. इनमें से 386 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया तो कई कारणों से 536 प्रत्याशियों के नामांकन कैंसिल हो गए.जांच के बाद चुनाव आयोग ने 3345 फॉर्म सही पाए. इनमें से 777 प्रत्याशी ऐसे थे जिन्होंने एक से ज्यादा नामांकन जमा किए थे तो कई प्रत्याशियों ने दो से तीन फॉर्म भी जमा किए थे. जांच के बाद जो अंतिम सूची जारी की गई उनमें अब 2568 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में दो-दो हाथ करने को तैयार हैं.

किस संभाग में कितने प्रत्याशी: अलग-अलग संभागों की बात करें तो भोपाल संभाग के 5 जिलों की 25 सीटों पर 261 प्रत्याशी, इंदौर संभाग के 8 जिलों की 37 सीटों पर 287 प्रत्याशी,जबलपुर संभाग के 8 जिलों की 38 सीटों पर 402 प्रत्याशी, ग्वालियर संभाग के 5 जिलों की 21 सीटों पर 275 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं...वहीं चंबल संभाग के तीन जिलों में 13 सीटों पर 212 प्रत्याशी,नर्मदापुरम संभाग के तीन जिलों में कुल 11 सीटों पर 107 प्रत्याशी, उज्जैन संभाग के 7 जिलों की 29 सीटों पर 258 प्रत्याशी, रीवा संभाग के 4 जिलों की 22 सीटों पर 336 प्रत्याशी,सागर संभाग के 6 जिलों की 26 सीटों पर 352 प्रत्याशी,शहडोल संभाग के 3 जिलों में 8 सीटों पर 78 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

Last Updated : Nov 7, 2023, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details