MP: 'देवी लोक' पर देश की नजर, 211 करोड़ में बनेगा भव्य कॉरीडोर, सलकनपुर में CM ने रखी आधारशिला - 2 सौ करोड़ से ज्यादा का बजट
एमपी में महाकाल लोक के बाद भव्य देवी लोक बनने की शुरुआत हो गई है. भोपाल से करीब 70 दूर स्थित सलकनपुर मां विजयासन मंदिर में देवी लोक बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यहां बनने वाले देवी लोक के लिए 211 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसके निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह काफी गंभीर है क्योंकि ये मंदिर उनके विधासनभा क्षेत्र में स्थित है.
महाकाल लोक के बाद अब देवी लोक,सलकनपुर में तैयारियां तेज
By
Published : May 31, 2023, 2:11 PM IST
|
Updated : May 31, 2023, 5:58 PM IST
भोपाल। सीहोर जिले के सलकनपुर में भव्य देवी लोक बनने जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बने महाकाल लोक की तर्ज पर बन रहे 'देवी लोक' की आधारशिला सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 31 मई को रख दी है. सलकनपुर में मां विजयासन देवी का प्रसिद्ध धाम है जो सीएम के विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. अब 211.37 करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट के जरिए देवी धाम का कायाकल्प करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. भव्य देवी लोक के निर्माण के लिए बीते 17 मई से मां की पादुका यात्रा निकाली गई थी. आसपास के गांवों में ये यात्रा 28 मई तक चली. इन गांवों में शिला और चुनरी यात्रा निकाली गई.
देवी लोक की विशेषताएं
गांव-गांव से शिलाएं एकत्र :यात्रा के दौरान ‘मेरे घर की मिट्टी मां के चरणों में अर्पित' अभियान चलाया गया. ग्राम पंचायतों के प्रत्येक घर से ईंट-शिला का संकलन किया गया. देवी लोक निर्माण के लिए अन्य शक्तिपीठों से भी मिट्टी लाई गई है. इसके निर्माण में हर घर से लाई गई ईंटों का इस्तेमाल किया जाएगा. योजना के तहत देवी लोक में 64 योगिनी और माता के 9 स्वरूपों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी. देवी लोक का स्वरूप बृहद गोलाकार रूप में रखा जाएगा. इसको लेकर आसपास के जिलों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
पूरे एमपी में आस्था का केंद्र :सलकनपुर धाम भोपाल के आसपास के जिलों के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में आस्था का केंद्र है. यहां दिनोंदिन भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए यहां विकास कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान में मंदिर में पर्यटन सुविधाएं विकसित की गई हैं. पार्किंग का विशेष ध्यान रखा गया है. 102 दुकानों का निर्माण और तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं. अब देवी लोक बन जाने से यहां श्रद्धालुओं के निवास और खान-पान से जुड़ी सुविधाएं बढ़ेंगी. वर्तमान रोप-वे यथावत रखते हुए अधिक क्षमता का नवीन रोप-वे भी लगाया जाना प्रस्तावित है.
महाकाल लोक के बाद अब देवी लोक,सलकनपुर में तैयारियां तेज
सलकनपुर मंदिर की खासियत :सलकनपुर में माता विंध्यावासिनी का मंदिर विजयासन देवी के नाम प्राचीन धार्मिक स्थल है. मां विजयासन दुर्गा का महिसासुरमर्दिनी अवतार है, जिन्होंने रक्तबीज का वध करने के बाद इस स्थल पर निवास किया. यहां स्वामी बह्मानंद की योग ध्यान स्थली भी रही है. विजयासन देवी का मंदिर सिद्ध शक्तिपीठ है. नवरात्रि के पर्व पर यहां दूर-दूर के क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं का अटल विश्वास है कि माता के दर्शन से कामनाएं पूर्ण होती हैं. मां विजयासन देवी आसपास के स्थान में श्रद्धालुओं की कुलदेवी भी हैं. सलकनपुर के आसपास परमारकालीन मंदिर के अवशेष, सारू-मारू की बौद्ध गुफाएं, गिनौरगढ़ का किला, मां नर्मदा का तट आंवली घाट तथा अन्य कई प्राचीन पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व के स्थल हैं.
महाकाल लोक के बाद अब देवी लोक,सलकनपुर में तैयारियां तेज