मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में प्रशासनिक कसावट, 6 से ज्यादा IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले करीब 6 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है. बता दें कैबिनेट की बैठक के दौरान मंत्रियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में तबादलों से रोक हटाए जाने की मांग की है.

Vallabh Bhavan
वल्लभ भवन

By

Published : May 31, 2023, 9:18 PM IST

भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में प्रशासनिक कसावट की जा रही है. इसके तहत प्रदेश के करीब 6 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त जॉन किंग्सली ए आर को नर्मदा घाटी विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं महिला वित्त एवं विकास निगम की प्रबंध संचालक स्वाति मीणा नायक को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग आदेश

इन अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना

  1. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के संचालक गोपाल चंद्र डाड को चिकित्सा शिक्षा विभाग का आयुक्त बनाया गया है.
  2. योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की उप सचिव अभिषेक सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव बनाया गया है.
  3. लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के उप सचिव रत्नाकर झा को श्रम विभाग का उप सचिव बनाया गया है.
  4. श्रम विभाग में उप सचिव संजय कुमार जैन को लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का उप सचिव बनाया गया है.
  5. कल्पना श्रीवास्तव को आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  6. अनिरूद्ध मुकर्जी को प्रबंध संचालक राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
  7. सचिन सिन्हा को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
  8. उमाकांत उपराव को प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
  9. राघवेन्द्र कुमार सिंह, को ओएसडी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
  10. पी.नरहरि को सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

सामान्य प्रशासन विभाग आदेश

प्रदेश में तबादलों से बैन हटाए जाने की सुगबुगाहट: उधर प्रदेश में तबादलों से बैन हटाए जाने की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. कैबिनेट की बैठक के दौरान मंत्रियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में तबादलों से रोक हटाए जाने की मांग की है. हालांकि सीएम ने इसको लेकर विचार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details