मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर मोदी, शिवराज सहित कमलनाथ ने दी बधाई, कहा-देश के संकल्पों को साकार करने में योगदान दे रहा MP - मप्र स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने दी बधाई
Congratulations on MP Foundation Day: 1 नवंबर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित, राहुल गांधी, शिवराज सिंह, कमलनाथ सहित तमाम नेताओं ने बधाईयां दी हैं. जानिए किसने क्या कहा...
भोपाल।बुधवार 1 नवंबर को मध्य प्रदेश अपना 68वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ था. स्थापना दिवस के चलते पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट: पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. विकास की नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा हमारा मध्य प्रदेश अमृतकाल में देश के संकल्पों को साकार करने में अहम योगदान दे रहा है. मेरी कामना है कि यह राज्य प्रगति के पथ पर यूं ही निरंतर अग्रसर रहे.'' वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को शुभकामनाएं दी हैं.
विकास के शिखर पर पहुंचे MP: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मध्य प्रदेश के बहनों-भाइयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासतों से परिपूर्ण यह प्रदेश विकास और गरीब कल्याण के नित नये मापदंड स्थापित कर रहा है. आने वाले समय में प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुँचे, ऐसी कामना करता हूँ.''
मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में नंबर 1 राज्य होगा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के शुभअवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ''कभी हम बीमारू थे, लेकिन आज सुचारू हैं. ये यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और वह समय दूर नहीं जब मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्बर 1 राज्य होगा. आइए हम सब मिलकर समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाएं.'' उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश के लिए आनंद एवं गौरव का अवसर... यह बताते हुए मुझे हर्ष के साथ गर्व हो रहा है कि UNESCO ने हमारे संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली ग्वालियर को ''City of Music'' की मान्यता दी है. ग्वालियर तथा प्रदेश को मिला यह सम्मान हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं प्राचीन कला जगत का सम्मान है. मध्यप्रदेश की समस्त जनता को हृदय से शुभकामनाएं.''
खुशहाल मध्यप्रदेश के लिए वचनबद्ध कमलनाथ: पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि "औद्योगिक मध्यप्रदेश से खुशहाल मध्यप्रदेश" के निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं. कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाने के लिए प्रदेश की विश्वसनीय और निवेशक मित्र पहचान बनाएगी. कागजी निवेश नहीं, वास्तविक निवेश धरातल पर उतारना हमारा लक्ष्य होगा. अब प्रदेश में उद्योग लगेंगे और युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे. कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी. आइए ये संकल्प लें कि हम अपनी मातृभूमि को ऐसा प्रदेश बनाएं जहां हर घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो.
रोजगार युक्त मध्यप्रदेश का नवनिर्माण होगा:कमलनाथ ने आगे कहा कि 2018 की कांग्रेस सरकार श्री राम वन गमन पथ के निर्माण की ओर तेजी से बढ़ी थी और 22 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि भी स्वीकृत की गई थी. अब श्री राम वन गमन पथ के निर्माण को पूर्ण करने के लिए हम वचनबद्ध है. कांग्रेस सरकार पथ निर्माण को पूरा करने के साथ–साथ सीता माता मंदिर, श्रीलंका के निर्माण की संकल्पना को भी साकार करेगी. मेरा लक्ष्य हमारे "मध्यप्रदेश को औद्योगिक प्रदेश" बनाना है और मैं इसके लिए वचनबद्ध हूं. कांग्रेस सरकार "मध्यप्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश" धरातल पर उतारने के लक्ष्य के साथ बढ़ेगी. प्रदेश में नए उद्योग आयेंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. औद्योगिक मध्यप्रदेश से रोजगार युक्त मध्यप्रदेश का नवनिर्माण होगा.