मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ भोपाल की स्पेशल कोर्ट में 5 हजार पन्नों की चार्जशीट - PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई)(PFI) के 22 सदस्यों के खिलाफ मध्यप्रदेश एटीएस ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. 5 हजार पन्नों की इस चार्जशीट में बताया गया है कि किस तरह से पीएफआई के सदस्य दुष्प्रचार करते थे और लोगों को बरगलाकर धर्म विरोधी गतिविधियों में शामिल करते थे. साथ ही ये आरोपी राष्ट्रविरोधी कामों में जुटे थे.

chargesheet presented against 22 members of PFI in Bhopal
PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ भोपाल की स्पेशल कोर्ट में 5 हजार पन्नों की चार्जशीट

By

Published : Mar 22, 2023, 9:51 AM IST

भोपाल।एटीएस और एसटीएफ भोपाल ने स्पेशल कोर्ट में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों व पदाधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की. एटीएस व एसटीफ ने गहराई से जांच-पड़ताल करने के बाद स्पेशल कोर्ट भोपाल में दो दिन पहले पीएफआई के 22 सदस्यों के खिलाफ चालान पेश किया है. इनमें से 21 आरोपी सेंट्रल जेल भोपाल और 1 आरोपी महाराष्ट्र की औरंगाबाद जेल में बंद है. इनको सितंबर 2022 में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एटीएस को इनके खिलाफ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर प्रमाण मिले हैं.

इन धाराओं में केस दर्ज :इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 121(ए), 153(बी), 120 बी और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप में शामिल होने के चलते अधिनयम 1967 की धारा 13(1)(बी), 18 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था. एटीएस सूत्रों के अनुसार पीएफआई भारत में पूरी तरह इस्लाम कानून लागू करने की दिशा में काम कर रहा था. ये लोग धर्म विशेष के लोगों को यह कहकर कि तुम्हारे ऊपर अत्याचार हो रहा है, काम करने के लिए उकसाते थे. इन सभी को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों का कहना है कि पीएफआई के ऐसे 100 लोग गिरफ्तार किए गए थे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

इनके खिलाफ पेश की गई चार्जशीट :

  • 1.अब्दुल करीम उर्फ बेकरीवाला पुत्र अब्दुल रहीम, उम्र 50, थाना सदर बाजार इंदौर
  • 2. मो.जावेद पुत्र मो. साबिर, उम्र 37, थाना मल्हारगंज इंदौर
  • 3.अब्दुल खालिद पुत्र अब्दुल कय्यूम, उम्र 42, थाना सदर बाजार इंदौर
  • 4.अब्दुल जमील शेख पुत्र अब्दुल अजीज, उम्र 32, थाना खाराकुंआ उज्जैन
  • 5. अब्दुल रऊफ बेलिम पिता अब्दुल रशीद, उम्र 71, श्यामनगर माधणकबाग इंदौर
  • 6. मोहसिन कुरैशी पिता अब्दुल मुहिद कुरैशी, उम्र 28, घोसीपुरा गुना
  • 7. इमरान तंवर (हुसैन) पिता अब्दुल रहमान तंवर, उम्र 36, मनासा जिला नीमच
  • 8. मो. शाकिर खान पिता सलीम खान, उम्र 32, ज्योति नगर, शाजापुर
  • 9. मोहम्मद श्मशाद पिता कदरूद्दीन, उम्र 32, ज्वालापुर जिला श्योपुर
  • 10. तौसीफ अहमद छीपा पिता शकील अहमद, उम्र, 40, छीपाबाखल इंदौर
  • 11. शहजाद बेग पिता उस्मान बेग, उम्र 29, मोतीपुरा, तलेन जिला राजगढ़
  • 12. ईशाक खॉन, पिता यासीन खान, उम्र 45, बाखल उज्जैन
  • 13. मो. जुबेर अहमद, पिता नजीर अहमद, उम्र 28, चंद का कुंआ उज्जैन
  • 14. आकिब खान पिता नासिर खान, उम्र 30, अवंतिपुरा उज्जैन
  • 15. मो. यूसुफ मोलानी, पिता मोहम्मद शफी, उम्र 40, छीपा बाखल इंदौर
  • 16. ख्वाजा हुसैन पिता मोहम्मद उस्मान, उम्र 44, नूरी कॉलोनी मनासा, नीमच
  • 17. शेख नासिर उर्फ नासिर नदवी शेख पिता शेख साबिर, उम्र 37, बाईजीपुरा, इंक्रदरा नगर औरंगाबाद, महाराष्‍ट
  • 18. अनवर खान उर्फ डॉ.अनवर सिद्दीकी पिता रियाज मोहम्मद खान उर्फ रियाज सिद्दीकी उम्र 30, करोंद थाना, निशातपुरा
  • 19. वासिद खान पिता बाबूखान, उम्र 26 साल, नयापुरा श्योपुर, इसका वर्तमान पता गुडडु भाई का मकान पठार, गली जीपीओ के बगल में, इमामी गेट, भोपाल
  • 20. गुलाम रसूल शाह पिता अब्दुल शाह, उम्र 37 साल, कहार मोहल्ला, बांकानेर, मनावर धार
  • 21. गुलाम नबी खान उर्फ साजिद गुलाम नबी पिता स्व.. गुलाम मुस्तफा, उम्र 59, निवासी आर्मी हेडक्वार्टर के पास थाना सदर बाजार, इंदौर
  • 22. परवेज खान पिता मुजम्मिल खान, उम्र 30 साल, बायजीपुरा, औरंगाबाद, महाराष्ट्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details