PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ भोपाल की स्पेशल कोर्ट में 5 हजार पन्नों की चार्जशीट - PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई)(PFI) के 22 सदस्यों के खिलाफ मध्यप्रदेश एटीएस ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. 5 हजार पन्नों की इस चार्जशीट में बताया गया है कि किस तरह से पीएफआई के सदस्य दुष्प्रचार करते थे और लोगों को बरगलाकर धर्म विरोधी गतिविधियों में शामिल करते थे. साथ ही ये आरोपी राष्ट्रविरोधी कामों में जुटे थे.
PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ भोपाल की स्पेशल कोर्ट में 5 हजार पन्नों की चार्जशीट
By
Published : Mar 22, 2023, 9:51 AM IST
भोपाल।एटीएस और एसटीएफ भोपाल ने स्पेशल कोर्ट में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों व पदाधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की. एटीएस व एसटीफ ने गहराई से जांच-पड़ताल करने के बाद स्पेशल कोर्ट भोपाल में दो दिन पहले पीएफआई के 22 सदस्यों के खिलाफ चालान पेश किया है. इनमें से 21 आरोपी सेंट्रल जेल भोपाल और 1 आरोपी महाराष्ट्र की औरंगाबाद जेल में बंद है. इनको सितंबर 2022 में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एटीएस को इनके खिलाफ राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर प्रमाण मिले हैं.
इन धाराओं में केस दर्ज :इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 121(ए), 153(बी), 120 बी और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप में शामिल होने के चलते अधिनयम 1967 की धारा 13(1)(बी), 18 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था. एटीएस सूत्रों के अनुसार पीएफआई भारत में पूरी तरह इस्लाम कानून लागू करने की दिशा में काम कर रहा था. ये लोग धर्म विशेष के लोगों को यह कहकर कि तुम्हारे ऊपर अत्याचार हो रहा है, काम करने के लिए उकसाते थे. इन सभी को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों का कहना है कि पीएफआई के ऐसे 100 लोग गिरफ्तार किए गए थे.