सिंगरौली।अगर आपको पटवारियों से जमीन की नपती आदि का काम करवाना है तो इसके लिए अब सोमवार तक इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि मध्यप्रदेश के पटवारी अपनी लंबित मांगों को लेकर 3 दिन के अवकाश पर बुधवार से चले गए हैं. 24,25,26 तक ये सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और शनिवार व रविवार यानी 27 और 28 मई को सरकारी अवकाश के चलते 29 मई यानी सोमवार से ही पटवारियों से संबंधित काम लोगों के हो पाएंगे.
MP: पटवारियों की 3 दिवसीय हड़ताल जारी,अब सोमवार से ही लौंटेगे काम पर - सोमवार से ही पटवारी काम पर लौटेंगे
मध्यप्रदेश में पटवारी हड़ताल पर हैं. समान कार्य व समान वेतन की मांग को लेकर पटवारी आंदोलन कर रहे हैं. तीन दिनी हड़ताल 24 मई से जारी है. अब सोमवार से ही पटवारी काम पर लौटेंगे. वहीं, सिंगरौली में पटवारियों पर की गई कार्रवाई से उनका गुस्सा और भड़क गया है.
समान कार्य समान वेतन की मांग :मध्यप्रदेश पटवारी महासंघ ने अपनी हड़ताल के बारे में आवेदन भी सौंपा और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से आग्रह किया है. संघ के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के अनुसार पटवारी पिछले कई समय से समान कार्य समान वेतन के आधार पर ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर कोई बात अभी तक नहीं बन पाई है. दूसरी और विशेष भर्ती में नियुक्त हुए राजस्व निरीक्षकों को सीमांकन का कार्य दिया गया था. लेकिन वह यह कार्य नहीं कर पा रहे हैं. जिस वजह से पटवारियों पर इस काम का दबाव आ गया है.
काम के बोझ का हवाला :पटवारियों का कहना है कि काम के बोझ के कारण हम लोग परेशान होते हैं और सीमांकन आदि के लिए दूर-दूर जाना होता है. दूसरे काम छोड़कर वहां जाने के लिए भी मजबूर होना पड़ता है. पटवारियों ने सिंगरौली में 1 दर्जन से अधिक पटवारियों के निलंबन का भी ज़िक्र किया है. उनका कहना है कि वहां पर सीमांकन का काम राजस्व निरीक्षकों को करना था, लेकिन उनके ना होने के चलते पटवारियों को यह काम दिया गया. जब उन्होंने इसके लिए मना किया तो उन्हें कलेक्टर ने निलंबित कर दिया. वहीं सीधी जिले में भी कई पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. साथ ही काम ना करने पर नो वर्क नो पे की कार्रवाई भी हुई है. इन सभी बातों को लेकर पटवारी संघ में नाराजगी है.