मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

G-20 Summit 2023: भारत ने पकड़ी डिजिटल की राह, थिंक-20 में बोले विशेषज्ञ - भोपाल में थिंक 20 सम्मेलन की शुरूआत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से G20 सम्मेलन के आयोजन की शुरूआत हो गई है. इस सम्मेलन में देश और विदेश की कई हस्तियां शामिल हुईं. सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कहा कि भारत डिजिटल क्रांति की तरफ बढ़ रहा है.

20 meeting under g20 summit 2023
जी 20 का थिंक 20 सम्मेलन

By

Published : Jan 16, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 5:25 PM IST

थिंक 20 में बोलो विशेषज्ञ

भोपाल। भारत डिजिटल क्रांति की तरफ बढ़ रहा है, देश में 400 मिलियन नए अकाउंट खोले गए. G20 देशों के डेलिगेट की बैठक में इस पर चर्चा हुई. साथ ही अटल बिहारी सुशासन संस्था और नीति विश्लेषण संस्थान के सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि सिद्धांत अब फाइनेंस में भी जरूरी है. इंफ्रा स्ट्रक्चर फाइनेंसिंग में भी एथिक्स की जरूरत है. डिजिटल पेमेंट आर्किटेक्चर में भारत ने क्रांति विकसित करने का काम किया है. अभी भी दुनिया में 4 बिलियन लोगों की डिजिटल पहचान नहीं है, वहीं 2 बिलियन लोगों के डिजिटल अकाउंट नहीं हैं.

देश-विदेश से लोग सत्र में हो रहे शामिल:भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हो रही G20 की Think 20 बैठक में कई सत्रों में एथिक्स और साइंस व एथिक्स और फायनेंस पर भी चर्चा हुई. अलग सत्रों में लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. इनमें से 94 अंतर्राष्ट्रीय, भारत के विभिन्न प्रदेशों से 115 और लगभग 100 स्थानीय प्रतिभागी शामिल हैं. इसमें 14 जी-20 देश, 3 साउथ एशियन देश बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका, 21 अफ्रीका और अन्य क्षेत्रों के देश और 4 इजिप्ट, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया और सिंगापुर ऑफिशियल गेस्ट कंट्री के रूप में शामिल हैं. साथ ही 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठन एशियन डेव्हलपमेंट बैंक, एडीबी इंस्टीट्यूट, अफ्रीकन यूनियन, बिल एण्ड मिलिंडा गेट्स फाउण्डेशन, जीआईजेड, ओईसीडी, यूएन, यूएनडीपी और यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

16 से 17 जनवरी तक G20 के "थिंक-20’ की बैठक: 16 जनवरी से G20 के तहत ‘थिंक-20’ बैठक शुरू हुई है. कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज ने इसका शुभारंभ किया. बता दें कि 16 और 17 जनवरी को बैठकें होनी है. 17 तारीख को समापन सत्र में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे. कार्यक्रम के पहले दिन 13 सत्र व 2 ब्रीफिंग क्लस्टर का आयोजन किया जाएगा. दो दिन की बैठक में कुल 5 प्लेनरी और 10 पेरेलल सेशन होंगे. इसमें कार्यक्रम में G-20 के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रींगला, भारत में नीदरलैंड के राजदूत एच मार्टिन वांडेन बर्ग भी मौजूद रहेंगे. जी-20 के सदस्य देशों से करीब 70 मंत्री और अतिथि समेत भारत के अन्य राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

G-20 Summit 2023: सीएम शिवराज ने किया 'थिंक-20' कार्यक्रम का शुभारंभ, बोले- PM ने दुनिया को दिया लाइफ का कॉन्सेप्ट

सीएम ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया:सीएम शिवराज ने बैठक के उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसने हजारों वर्ष पहले कहा कि एक ही चेतना सब में है. यह चेतना केवल मनुष्य मात्र में नहीं प्राणियों में भी है. इसीलिए भारत में गौपूजा से लेकर प्रकृति पूजा तक की जाती है. भारत ने कहा कि आत्मवत सर्वभूतेषु, अपने जैसा सबको मानो. हमारे यहां का बच्चा-बच्चा कहता है कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो. मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट है. 11 टाइगर पार्क यहां पर हैं. कई बार तो टाइगर से हैंड शेक की स्थिति भोपाल में आती है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मध्यप्रदेश की वाइल्ड लाइफ को जरूर देखें.

सीएम ने टी-20 के डेलीगेट्स के साथ किया पौधारोपण: सम्‍मेलन में शामिल होने आए कई देशों के डेलीगेट्स के साथ सीएम ने पौधारोपण किया. उन्‍होंने स्मार्ट उद्यान में भिन्न भिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए. इस दौरान नीति आयोग दिल्ली के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और मध्य प्रदेश नीति आयोग के प्रो सचिन भी मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 के तहत आज टी-20 की यह बैठक महत्वपूर्ण है. दुनियाभर के चिंतक और बुद्धिजीवी मध्यप्रदेश पधारे हैं. भोपाल कैपिटल ऑफ इंटेलेक्चुअल हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वन अर्थ, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर के सिद्धांत पर कार्य कर रहे हैं. आज ये उद्यान ग्लोबल गार्डन हो गया है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details