भोपाल।इस साल के सत्र में केंद्र सरकार ने पहली से आठवीं तक की एनसीईआरटी की किताबों से बाबर हुमायूं सहित कई मुगलों के इतिहास से जुड़े अध्याय को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र ने नई किताब का विक्रय ही नहीं किया और पुरानी किताबों से ही छात्रों को पढ़ाने के लिए इन्हें दे दिया गया. इसके बाद विवाद बढ़ा तो शिक्षकों ने भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए इन पुरानी किताबों से छात्रों को पढ़ाने के लिए मना किया, तो राज्य शिक्षा केंद्र ने लेटर जारी करते हुए पुरानी किताबों से ही छात्रों को पढ़ाने की वकालत की.
क्या लिखा है लेटर में: इस लेटर में लिखा गया है कि "जिन अध्याय को हटाया गया है, उन्हें नहीं पढ़ाया जाए. जबकि पूरा कोर्स यथावत वैसा ही है, अगली साल जब नई किताबें छप कर आएंगी तो उनसे छात्रों को अध्ययन कराया जाएगा, जबकि अभी इन्हीं किताबों से अध्ययन कराया जाए."
इस बारे में राज्य शिक्षा केंद्र के संयुक्त संचालक संजय पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि "फिलहाल शुद्धि पत्र के माध्यम से पढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसे केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हटाए जाने के निर्देश थे. क्योंकि सभी कक्षाओं और विद्यालयों में किताबें बांटी जा चुकी हैं, ऐसे में नई किताबें जब छप कर आएंगी, तब तक काफी देर हो जाएगी और बच्चे कोर्स में पीछे रह जाएंगे. इसलिए शुद्धि पत्र जारी कर शिक्षकों को निर्देशित किया जा रहा है कि किन अध्ययन को नहीं पढ़ाया जाना है.