भोपाल।मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बेहतर करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक ओर कदम बढ़ाया है. मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग और एम्स के बीच 8 बिंदुओं पर एमओयू साइन किया गया है. पहले फैज में भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज को चुना गया है. इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल के बीच नॉलेज शेयरिंग हो सकेगी, साथ ही जटिल मरीजों की जांच और उपचार में एम्स से सहयोग मिलेगा.
स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे एम्स के विशेषज्ञ
एम्स गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन डॉ वायके गुप्ता और मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने यह एमओयू साइन किया है. इस मौके पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इससे दो फायदे होंगे, उच्च स्तर की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी और जटिल बीमारी में नॉलेज शेयरिंग के माध्यम से उपचार हो सकेगा. आपस में विशिष्ट विषयों के जानकर गेस्ट लेक्चर के रूप में एम्स और गांधी मेडिकल कॉलेज में आ जा सकेंगे. जटिल बीमारी में आपसी संवाद से इलाज हो सकेगा. साथ ही मिलकर शोध कर सकेंगे.
कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस की ओर से इंदौर में विधायक संजय शुक्ला को महापौर प्रत्याशी बनाये जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस में बूथ पर ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ता को नहीं, बल्कि पैसे वाले सेठों को टिकट दिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जबरदस्ती एनर्जी वेस्ट कर रहे है. मध्य प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी. जनता ने बीजेपी को केंद्र और राज्य में बैठाया है तो नगर सरकार में भी जनता बीजेपी को बैठायेगी. जनता को मालूम है, जिसकी केंद्र और राज्य में सरकार होगी. उसकी नगर सरकार होगी तो विकास की गाड़ी तेज चलेगी.