भोपाल।इस समय देश में सबसे ज्यादा चर्चाओं में अगर कोई है तो वह कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी और कथावचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है. जया किशोरी अपनी स्पीच, कथाओं और सादगी से कई लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. इन दिनों जया किशोरी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आई हुईं थीं. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. जया किशोरी ने अपनी शादी और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर भी बयान दिया. वहीं कुछ फेक न्यूज से वे नाराज भी नजर आईं.
बागेश्वर धाम पर ऐसा क्यों बोलीं जया किशोरी: कथा तो बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी सुनाते हैं और जया किशोरी भी. फिर फर्क क्या है. चमत्कार की जो लकीर इन दो कथावाचकों को अलग करती है. जया किशोरी से सवाल भी उसी चमत्कार को लेकर किया गया. बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर उठे विवादों को लेकर जब पूछा गया तो जया किशोरी ने कहा कि मुझे नहीं पता. इसके बारे में जानकारी नहीं है. सबकी अपनी विद्या है. आप मेरी कथा के बारे में मुझसे पूछेंगे तो मैं बता पाऊंगी, क्योंकि मैं उसे पढ़ रही हूं, पर अगर कोई कुछ कह रहा है तो उनकी पढ़ाई क्या है. वो कैसे कर रहे हैं मुझे इस बारे में नहीं पता. उस पर अगर मैं टिप्पणी करती हूं तो मैं गलत हूं.
जानें जया किशोरी की आय, एक कथा का करती हैं इतना चार्ज
शादी को लेकर जया किशोरी का बड़ा खुलासा: कथावाचक जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही फेक न्यूज पर भी इशारा किया. जया किशोरी ने कहा कि आध्यात्म का मतलब ये नहीं है कि मैं शादी नहीं करूंगी. मैं शादी करुंगी. जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चली फेक न्यूज के संदर्भ में इशारों में कहा कि हमें चीजें अच्छे के लिए मिलती हैं, आप उसका बुरा इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया आपको अच्छे के लिए मिला है. मैं यहां आपके सामने बैठी हूं, उन्होंने उदाहरण देकर कहा आप मेरी बात को हर घर तक पहुंचा सकते हैं. ये अच्छा है, लेकिन वही बात आप घुमाकर करेंगे तो ये गलत है. वैसे ही आप समझिए कि जब मैंने सोशल मीडिया बनाया था तो मैरी बात मेरे चैनल्स के जरिए आप तक पहुंचेगी. लोग अलग अलग फेक चैनल्स बनाकर कह रहे हैं कि ऐसे हो रहा है वैसे हो रहा है. तो अगर मेरी शादी होगी तो मेरे चैनल्स के जरिए आपको बता दी जाएगी.
जया किशोरी की सीक्रेट जिंदगी जिसे दुनिया नहीं जानती, आखिर क्या है जानें
मैं संत नहीं साधारण सी लड़की हूं:जया किशोरी उन कथावाचकों में से हैं. जिनका रास्ता अस्पष्ट है. वो धर्म को राजनीति की राह पर नहीं लाती. ना राजनीति की राह पर जाती हैं. वे कहती हैं मैं राजनीति से जुड़ती नही हूं. कथा की बात कीजिए मुझसे सनातन धर्म को आगे ले जाने की बात कीजिए. धर्म के लिए जागरुक होना है, उसके लिए प्रयास कर रही हूं. अपनी कथाओं को जानिए इतनी कथाएं हैं. इस पर मेरा पूर्ण सहयोग है. जया किशोरी कहती हैं, मैं संत साधू नहीं हूं. मैं एक साधारण सी लड़की हूं. मेरी रूचि आध्यात्म में है. दुनिया बदल रही है.