भोपाल।राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नाबालिग के पुलिस शिकायत करते हुए कहा कि जब उसने आरोपी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसने उसके आंखों में मिर्ची डाल दी और उसके साथ छेड़छाड़ करता रहा. पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- नाबालिग की मां के साथ लिव-इन में रहता है आरोपी
मामले पर एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने पीड़िता के हवाले से बताया कि जब उसकी मां काम पर गई थी. उस दौरान उसकी मां के साथ में लिव-इन में रहने वाले युवक ने मौका देखकर नाबालिग से छेड़छाड़ शुरू कर दी और विरोध करने पर नाबालिग से आंख में मिर्ची डालकर उसके साथ अश्लील हरकत करता रहा. जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकला. बाद में पीड़िता की मां के घर आने के बाद छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई, तब जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है.