भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं महा घोटाले की दोबारा जांच शुरु हो गई है, जिसमें एसटीएफ ने पीएमटी परिक्षा को लेकर दर्जन भर मामला दर्ज किया है, जिसमें जाली प्रमाण पत्र लगाकर शासकीय कॉलेजों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों का आरोपी बनाया गया है, खास बात ये है कि इनमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी रीवा जिले से जाली प्रमाण पत्र बनवाए हैं, जिसके बाद एसटीएफ को संदेह है कि रीवा में कोई गैंग सक्रिय है. जो रुपए लेकर अभ्यर्थियों के लिए फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने का काम करता है.
रीवा में व्यापमं की जड़ तलाश रही STF, यहीं बने सबसे ज्यादा फर्जी प्रमाण पत्र - व्यापम महा घोटाले
बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले की दोबारा जांच शुरु की गई है, जिसमें एसटीएफ की टीम ने पीएमटी परिक्षा को लेकर 13 मामले दर्ज किया है. जिसमे सबसे ज्यादा रीवा के अभ्यर्थियों ने जाली प्रमाण पत्र बनवाए हैं.
रीवा से बने सबसे ज्यादा फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र
एसटीएफ की टीम को ये भी जानकारी मिली है कि लोकल लेवल पर कोई गैंग या दलाल ऐसा है, जो व्यापमं की परीक्षा को लेकर गड़बड़ी करने में शामिल है. लिहाजा एसटीएफ ने एक टीम गठित कर रीवा के लिए रवाना कर दिया है, एसटीएफ की टीम इस गिरोह को लेकर बारीकी से जांच कर रही है. जिसके बाद कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2020, 3:53 PM IST