मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना शराब कांडः बदले गए कलेक्टर व एसपी, पूरा बागचीनी थाना सस्पेंड - बागचीनी थाना सस्पेंड

मुरैना जहरीली शराब मामले में अभी तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में सरकार ने एसआईटी गठित की है. वहीं सीएम ने मुरैना कलेक्टर और एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब मुरैना जिले में कलेक्टर और एसपी बदल दिए गए हैं.

morena-liquor-case
मुरैना शराब कांड

By

Published : Jan 13, 2021, 10:21 PM IST

भोपाल। मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में सीएम शिवराज के निर्देश के बाद बुधवार को मुरैना जिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को बदल दिया गया है.

कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन

बक्की कार्तिकेयन संभालेंगे जिम्मेदारी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुरैना जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा को हटाकर उन्हें भोपाल स्थित राज्य मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया गया है. उनके स्थान पर डिंडौरी कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन को मुरैना कलेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आदेश-1

कौन होंगे नए एसपी ?

इसी तरह मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है. उनके स्थान पर सुनील कुमार पांडे को मुरैना एसपी बनाया गया है. पांडे अभी तक भोपाल स्थित विशेष सशस्त्र बल की 25वीं वाहिनी के सेनानी के रूप में कार्यरत थे.

आदेश-2

एसआईटी भी गठित

इस मामले में सरकार ने एसआईटी भी गठित की है. गृह सचिव राजेश राजौरा, एडीजी साई मनोहर और डीआईजी मिथलेश जांच दल में शामिल होंगे.

इन पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

सीएम शिवराज के निर्देश के बाद तत्तकाल प्रभाव से मुरैना जिले के बागचीनी थाने के सभी पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया गया है. साथ ही जिस बीट में जहरीली शराब का निर्माण हो रहा था, उस बीट के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

क्या है मामला?

जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब पीने से अब तक 21 लोगों दम तोड़ चुके हैं. 12 लोग मुरैना अस्पताल में भर्ती थे, 8 मरीज ग्वालियर के जयारोग अस्पताल में भर्ती थे, जिनकी मौत हो चुकी है, अब भी कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, तो कई मरीज गांव से अब भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.

पिछले पांच महीनों में हुईं इतनी मौतें

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच महीनों में 38 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मौत की ये घटनाएं उज्जैन, खरगोन, बड़वानी और अब मुरैना से सामने आई हैं.

खरगोन में 2 लोगों की गई थी जान

हाल ही में 9 जनवरी को खरगोन में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.

बड़वानी में भी हुई थी मौत

6 सितंबर 2020 को बड़वानी के निवाली थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी. जानकारी के मुताबिक सेंधवा के दिवानिया गांव में जहरीली शराब पीने से जहां 2 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details