मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Food Poisoning: चाट भल्ला खाना बच्चों को पड़ा भारी, पेट दर्द के साथ होने लगी उल्टियां, एक दर्जन बीमार - मुरैना लेटेस्ट न्यूज

मुरैना में चाट भल्ला खाने से एक दर्जन बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत में सुधार है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम गांव में एक चाट वाला भल्ला बेचने के लिए आया था. चाट भल्ला खाते ही बच्चे बीमार हो गए.

children ill after eating Bhalla in morena
चाट भल्ला खाने से बच्चे हुए बीमार

By

Published : May 28, 2023, 12:31 PM IST

Updated : May 28, 2023, 12:42 PM IST

चाट भल्ला खाने से बच्चे हुए बीमार

मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र में एक दर्जन बच्चे बीमार फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. बच्चों ने चाट वाले से भल्ला खाया था, खाते ही बच्चों को पेट में दर्द के साथ उल्टी-दस्त की शिकायत हुई. परिजनों ने तत्काल उनको अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया गया. मामला कैलारस तहसील के कोडेरा गांव का है.

चाट भल्ला खाने से बच्चे बीमार: जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले की कैलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले कोडेरा गांव में शनिवार की शाम एक चाट वाला साइकल से भल्ला बेचने के लिए आया था. गांव में दाखिल होते ही उसने जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर बच्चे चाट भल्ला खाने पहुंच गए. बताते हैं कि गांव में करीब एक दर्जन बच्चों ने उससे चाट भल्ला खरीदकर खाया. भल्ला बेचने के बाद वह चला गया. उसके जाने के करीब एक घंटे बाद बच्चों को पेट में दर्द होने लगा. इसके कुछ देर बाद उनको उल्टी-दस्त होने लगे. परिजन तत्काल बच्चों को कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बच्चों की हालत में सुधार: कुछ बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उनको जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया. यहां पर उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार होना बताया जा रहा है. बीमार बच्चों के नाम रिया जाटव (उम्र 11 वर्ष), मोहित जाटव (उम्र 8 वर्ष), मोनिका कुशवाह (उम्र 2 वर्ष), लवली जाटव (उम्र 19 वर्ष), सेंकी कुशवाह (उम्र 11 वर्ष) नैना (उम्र 4 वर्ष) और रवीना कुशवाह (उम्र 25 वर्ष) है. इस मामले में बीएमओ कैलारस का कहना है कि ''अब बच्चों की हालत में सुधार है कुछ बच्चे जिला अस्पताल भेजे गए हैं.''

Last Updated : May 28, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details