भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के आवासहीनों को घरों की सौगात देंगे. पीएम मोदी पांच लाख 21 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गृह-प्रवेश (वर्चुअल) कराएंगे. प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं. (pucca houses in mp)
मध्य प्रदेश में आवासहीनों को आशियाना:बीते वर्षों में आवासहीनों को मिले आवासों पर गौर करें, तो पता चलता है कि वर्ष 2016-17 में योजना में 152 आवास पूर्ण हुए थे. वर्ष 2017-18 में छह लाख 36 हजार, वर्ष 2018-19 में छह लाख 79 हजार, वर्ष 2019-20 में दो लाख 71 हजार, वर्ष 2020-21 में दो लाख 60 हजार और वर्ष 2021-22 में पांच लाख 41 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं. (prdhan mantri awas yojana mp)
2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास: भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल, 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) देश में शुरू की गई. इसमें सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2024 तक पक्का आवास उपलब्ध कराया जायेगा. जिनमें सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा. हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा, प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा. (grah prvesham in mp)
आवास योजना पर सीएम थपथपा रहे थे खुद की पीठ तभी भीड़ ने दिखाया आईना, देखें वीडियो
योजना में हितग्राही का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना-2021 की सर्वे सूची के आधार पर किया जाता है. प्रदेश में आवास निर्माण में फ्लाई ऐश ब्रिक्स के उपयोग के लिये हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. यह ईंटें सामान्य ईंट की तुलना में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण होती हैं. प्रदेश में स्व-सहायता समूहों को भी आवास निर्माण के कार्य से जोड़ा गया है. (pm modi speech in mp)