भोपाल। प्रदेश में लॉकडाउन को करीब एक महीने से ज्यादा समय बीत गया है और सीएम हेल्पलाइन इस समय जरूरतमंदों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है. इस दौरान 181 पर काल करके लगभग 3 लाख 87 हजार 588 लोगों के फोन काल पर उन्हें सहायता दी है. जिसमें भोजन, राशन, दवा, परिवहन के अलावा अन्य सहायता भी दी जा रही है. साथ ही किसानों की भी सीएम हेल्पलाइन के जरिए फसल कटाई, अनाज के परिवहन जैसी समस्याओं का समाधान किया गया. सबसे ज्यादा खाने की समस्या को लेकर 181 पर अब तक फोन किए गए हैं.
CM हेल्पलाइन के जरिए तीन लाख से ज्यादा लोगों को मिली सहायता
23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से करीब 3 लाख 87 हजार लोगों को सहायता मिली है.
bhopal
आकड़ों में देखा जाए तो
परिवहन -19 हजार 119, दवाई - 25 हजार 751, दूध सब्जी- 12 हजार 770 और अन्य सहायता के लिए - 24 हजार 157 फोन कॉल सीएम हेल्पलाइन पर आए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का शुभारंभ किया था, जिसमें शायद अभी तक लोगों को सहायता पहुंचने के सबसे ज्यादा मामले इस कोरोना वायरस में ही आए हैं. यानि 23 मार्च 2020 से 25 अप्रैल 2020 तक सीएम हेल्पलाइन के जरिए करीब 4 लाख लोगों को सहायता मिली है.