मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में देर रात तक चल रही थी पार्टी, पुलिस ने 70 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस - 70 लोग गिरफ्ताऱ

राजधानी भोपाल में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भले ही सरकार और प्रशासनिक स्तर पर कई तरह के नवाचार किए जा रहे हों और रविवार को पूरी तरह से कर्फ्यू लागू किया गया हो, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही की वजह से ही संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 70 से अधिक युवकों को गिरफ्तार किया है, ये सभी देर रात क पार्टी कर रहे थे, पढ़िए पूरी खबर...

More than 70 youth arrested
70 से ज्यादा युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2020, 7:05 AM IST

भोपाल।लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 70 से अधिक युवकों को गिरफ्तार किया है, ये सभी रविवार को लॉकडाउन लागू होने के बावजूद बैरागढ़ के एक रेस्टोरेंट में देर रात तक पार्टी कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और 70 से अधिक युवकों को गिरफ्तार कर मौके से थाने तक उनका जुलूस निकाला.

पुलिस ने 70 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

देर रात एक जुलूस की शक्ल में इन युवकों को रस्सी से बांधकर थाने ले जाया जा रहा था तो मानो ऐसा लग रहा था कि किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुलूस निकाला जा रहा हो. आस-पास से निकल रहे वाहन चालकों को भी ऐसा ही लग रहा था कि ये किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं, जो प्रदर्शन करने के लिए यहां आए थे, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं था.

कुछ ने पी रखी थी शराब, कुछ हुक्का का ले रहे थे आनंद

सभी युवक भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और बैरागढ़ क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में देर रात तक इन युवकों के द्वारा पार्टी की जा रही थी. बताया जा रहा है कि जिस समय पार्टी में पुलिस के द्वारा यह छापामार कार्रवाई की गई उस समय कई युवक शराब भी पी रहे थे, जबकि कुछ युवक हुक्का का आनंद उठा रहे थे, ये पार्टी मौज-मस्ती के लिए दी गई थी, पकड़े गए ज्यादातर लोग व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए हैं.

पुलिस ने 70 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

नशीला सामान जब्त

बैरागढ़ थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाहा का कहना है कि बैरागढ़ क्षेत्र में 70 से अधिक लोगों के द्वारा एक रेस्टोरेंट में देर रात तक पार्टी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि बैरागढ़ स्थित मुख्य मार्ग पर अक्कड़-बक्कड़ रेस्टोरेंट खुला हुआ है. इस रेस्टोरेंट के दरवाजे बाहर से तो बंद कर दिए गए थे, लेकिन अंदर देर रात तक पार्टी का जश्न चल रहा था. छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से कुछ हुक्का एवं तम्बाकू की सामग्री भी जब्त की है.

रेस्टोरेंट मैनेजर भी गिरफ्तार

इस मामले में 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा रेस्टोरेंट के मैनेजर सहित अन्य कुछ लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन सभी लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. होटल से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. इतने सारे युवकों को जुलूस की शक्ल में लाने पर थाना प्रभारी ने बताया की संख्या अधिक होने की वजह से इन सभी लोगों को पैदल लाया गया है, क्योंकि इतने सारे लोग एक साथ वाहन में नहीं आ सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details