बक्सर/भोपाल। बक्सर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. महदेवा घाट पर करीब 48 से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी पड़ी हैं. कई लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. संदेह जताया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना काल में घर में ही मौत हो गयी, उन्हें गंगा किनारे परिजनों द्वारा फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार