मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शवों का 'मेला'! बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, कहां से आयीं इतनी लाशें? - बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार

बक्सर के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुई हैं. महदेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस दृश्य को देखते ही तुरंत बक्सर के डीएम को सूचना दी.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 10, 2021, 12:48 PM IST

Updated : May 10, 2021, 2:12 PM IST

बक्सर/भोपाल। बक्सर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. महदेवा घाट पर करीब 48 से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी पड़ी हैं. कई लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. संदेह जताया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना काल में घर में ही मौत हो गयी, उन्हें गंगा किनारे परिजनों द्वारा फेंक दिया गया.

यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार

ईटीवी भारत ने डीएम की दी सूचना

ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस हृदय विदारक दृश्य को देखते ही जिलाधिकारी से बात की. बताया कि महदेवा घाट पर एक किलोमीटर के दायरे में लाश ही लाश दिख रही है. कुत्ते उसे नोच खा रहे हैं. जिलाधिकारी ने फौरन कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : May 10, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details