मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर, 300 से ज्यादा मामले आए सामने, 3 की मौत - madhya pradesh

कोरोना का कहर देश भर में लगातार बढ़ रहा है, वहीं मध्यप्रदेश में भी इसके मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 24 जिलों से कोरोना संक्रमण के कुल 300 नए मामले सामने आए हैं.

more than 300 corona cases reported in a single day in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर हेल्थ बुलेटिन

By

Published : Jun 9, 2020, 12:46 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. हालांकि कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां पिछले 3 दिनों से नए मरीज सामने नहीं आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज भी मध्यप्रदेश के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण के कुल 300 नए मामले सामने आए हैं, वहीं आज 3 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है.

राजधानी भोपाल में आज भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए. भोपाल में आज एक साथ 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. राजसमंद से आज फिर एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा कोतवाली के सिंधी मार्केट से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वही हॉटस्पॉट कमला नगर के कोटरा इलाके से 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

वहीं आज 36 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद कोविड-19 अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. राजधानी के चिरायु अस्पताल से 32 और शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय से 4 मरीजों को ठीक होने के बाद जरूरी हिदायतें देकर घर के लिए रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details