मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल की पहल पर कोरोना के खिलाफ जंग में जन-जागृति कर रहे 23 लाख से अधिक युवा - wide spread

राज्यपाल लाल जी टंडन के युवा शक्ति के माध्यम से कोरोना के प्रति जन-जागृति लाने की पहल का प्रदेश में व्यापक प्रसार हुआ है. सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा ईमेल, सोशल मीडिया और एसएमएस के जरीए प्रदेश के दूरस्थ अंचलों तक कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी पहुंचाई गई है.

More than 23 lakh youth are awakening in the war against Corona on the initiative of the Governor
कोरोना के खिलाफ जंग में जन-जागृति कर रहे 23 लाख से अधिक युवा

By

Published : Apr 23, 2020, 12:26 PM IST

भोपाल|प्रदेश के गवर्नर की पहल पर कोविड-19 संक्रमण के विरुद्ध इस जंग में जनजागृति के लिए 23 लाख से अधिक युवा लोगों जागरूक करने का काम कर रहे हैं. राज्यपाल लाल जी टंडन के युवा शक्ति के माध्यम से कोरोना के प्रति जन-जागृति लाने की पहल का प्रदेश में व्यापक प्रसार हुआ है. सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा ईमेल, सोशल मीडिया और एसएमएस के जरीए प्रदेश के दूरस्थ अंचलों, समुदायों और व्यक्तियों सहित प्रदेश की आबादी के एक बड़े भाग तक कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी पहुंचाने का कार्य किया गया है.

प्रदेश में शासकीय विश्वविद्यालयों के छात्र और किसानों को 1 करोड़ 34 लाख 57 हजार 672 सूचनात्मक संदेश प्रेषित किए गए हैं. प्रदेश के 21 विश्वविद्यालय द्वारा लॉक डाउन अवधि में 23 लाख 16 हजार 179 छात्र-छात्राओं को ई-मेल, एसएमएस, सोशल मीडिया के जरीए 70 लाख 52 हजार 761 संदेशों के द्वारा कोरोना से बचाव की जानकारियां भेजी गई.

राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि, विश्वविद्यालयों कें विद्यार्थियों के माध्यम से उनके परिवार और उनके सम्पर्क के परिवारों तक संदेश के प्रसारित होने से एक बड़ी आबादी को कोरोना के संबंध में सूचित किया गया है.

छात्रों द्वारा लोगों तक पहुंचाई गई जानकारी

विश्वविद्यालय का नाम छात्रों की संख्या SMS सोशल मीडिया ई-मेल
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा 1,96,238 4,32,696 2,44,278 8,106
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल 3,48,905 7,27,715 87,021 53,498
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर 2,65,304 2,65,304 3,36,855 28,671
जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर 2,95,797 3,01,995 84,738 1,14,687
महाराजा छत्रसाल बुदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर 1,56,975 24,500 2,950 2,190
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर 2,29,108 2,30,908 80,717 350
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन 1,62,017 6,14,986 2,81,616 13,069

ABOUT THE AUTHOR

...view details