भोपाल|प्रदेश के गवर्नर की पहल पर कोविड-19 संक्रमण के विरुद्ध इस जंग में जनजागृति के लिए 23 लाख से अधिक युवा लोगों जागरूक करने का काम कर रहे हैं. राज्यपाल लाल जी टंडन के युवा शक्ति के माध्यम से कोरोना के प्रति जन-जागृति लाने की पहल का प्रदेश में व्यापक प्रसार हुआ है. सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा ईमेल, सोशल मीडिया और एसएमएस के जरीए प्रदेश के दूरस्थ अंचलों, समुदायों और व्यक्तियों सहित प्रदेश की आबादी के एक बड़े भाग तक कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी पहुंचाने का कार्य किया गया है.
प्रदेश में शासकीय विश्वविद्यालयों के छात्र और किसानों को 1 करोड़ 34 लाख 57 हजार 672 सूचनात्मक संदेश प्रेषित किए गए हैं. प्रदेश के 21 विश्वविद्यालय द्वारा लॉक डाउन अवधि में 23 लाख 16 हजार 179 छात्र-छात्राओं को ई-मेल, एसएमएस, सोशल मीडिया के जरीए 70 लाख 52 हजार 761 संदेशों के द्वारा कोरोना से बचाव की जानकारियां भेजी गई.