मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में शूटिंग के लिए 12 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने किए आवेदन

मध्यप्रदेश में मार्च में होने वाले IIFA अवार्ड को लेकर तैयारियां तेज हो गई है, लेकिन उससे पहले नई फिल्म एवं पर्यटन नीति का असर दिखने लगा है, पहले प्रदेश में शूटिंग के लिए 12 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने आवेदन किए हैं.

Film makers applied for shooting
प्रदेश में शूटिंग को लेकर फिल्म मेकर्स ने किए आवेदन

By

Published : Mar 1, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:09 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार IIFA अवार्ड होने जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. इससे पहले नई फिल्म नीति का असर भी दिखने लगा है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग के लिए करीब 12 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने शूटिंग के लिए आवेदन किए हैं, सरकार ने प्रदेश में शूटिंग के लिए 50 निर्माता निर्देशकों को पत्र लिखकर आमंत्रित किया है.

प्रदेश में शूटिंग को लेकर फिल्म मेकर्स ने किए आवेदन

सरकार प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्म मेकर्स को प्रोत्साहित कर रही है, इसके लिए हाल ही में सरकार ने नई फिल्म पर्यटन नीति लागू की है, जिसमें फिल्मकारों को काफी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. प्रदेश पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों जबलपुर शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुंबई और हैदराबाद के फिल्मकारों ने मार्च महीने में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए आवेदन किया है, जिसमें हैदराबाद के फिल्म निर्माता वाराही चाल्लन चेतराम, बाय स्कोपिया, अपेक्षा फिल्म, बाबुल प्रोडक्शन और कृष्णा दीप इंटरटेनमेंट शामिल है. इसके अलावा दूसरे फिल्मकारों ने भी शूटिंग में अपनी रुचि दिखाई है.

सरकार ने प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के बड़े निर्माता, निर्देशकों को पत्र लिखा है. सरकार ने सुभाष घई, महेश मांजरेकर, अनुराग बासु, अजय देवगन, अब्बास मस्तान, आमिर खान, आशुतोष गोवारिकर, सतीश कौशिक, अनीस बजमी जैसे बड़े फिल्मकारों को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया है.

सरकार निर्देशकों को पहली और दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए एक करोड़ रुपए और फिल्म की कुल लागत का 25 प्रतिशत तक छूट देगी, जिसकी शर्त ये है कि पूरी शूटिंग में से कम से कम 50 फीसदी मध्यप्रदेश में होनी चाहिए.

Last Updated : Mar 1, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details