मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया समर्थक सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन, ये दिग्गज रहे मौजूद - Congress workers gwalior

मध्यप्रदेश में आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद ग्वालियर चंबल के सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे और सिंधिया के समक्ष बीजेपी का दामन थाम लिया. पढ़िए पूरी खबर....

BJP office
बीजेपी कार्यालय

By

Published : Jul 2, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:43 PM IST

भोपाल। ग्वालियर चंबल के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां सभी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव मौजूद रहे. सिंधिया भोपाल आने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके बाद प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के ग्वालियर चंबल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ली. सिंधिया दो दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं.

सिंधिया समर्थक सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

इस दौरान वह मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सभी 22 विधायकों से चर्चा भी करेंगे.

शिवराज मंत्रिमंडल में सिंधिया का दबदबा देखा जा रहा है और सबसे ज्यादा मंत्री बनने वालों की संख्या में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोग शामिल हैं. इसके बाद सिंधिया अपने समर्थकों को बीजेपी में शामिल कर रहे हैं. इसके साथ ही उपचुनावों की तैयारी को लेकर भी सिंधिया सभी विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे.

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details