भोपाल(Agency, PTI)।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के बीच योजनाओं को लेकर सियासत जारी है. जहां शिवराज सरकार ने महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने की योजना शुरू की है तो वहीं कांग्रेस के कमलनाथ ने सरकार बनने पर हर माह महिलाओं को 15 सौ रुपये देने का आश्वासन दिया है. बीजेपी इस योजना को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है. बीजेपी की रणनीति महिला वोट बैंक पर एकतरफा कब्जा करना है.
30 अप्रैल थी अंतिम तिथि :शिवराज सरकार की 'लाडली बहना' योजना को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. योजना के तहत 1.25 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन भरे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मार्च में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. 30 अप्रैल तक योजना में 1,25,23,437 महिलाओं ने नामांकन किया है, जो पंजीकरण के लिए अंतिम दिन था. योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को राज्य सरकार से वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 1,000 रुपये प्राप्त होंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा होंगे.