भोपाल। मध्यप्रदेश में 1 तारीख से सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत चलेगी, लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि मध्यप्रदेश में जो पहले से ट्रेन चल रही हैं. उनकी स्पीड वंदे भारत से भी ज्यादा है. आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी ट्रेन है जोकि वंदे भारत से भी तेज चलती हैं और जो मध्य प्रदेश के स्टेशनों पर रूकती है. पहले नंबर पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस जो कि हजरत निजामुद्दीन से लेकर ग्वालियर तक चलती है. इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. दूसरे नंबर पर शताब्दी आती है. जो कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. यह ट्रेन भी दिल्ली से लेकर भोपाल तक चलती है. तीसरे नंबर पर राजधानी एक्सप्रेस आती है. पहले इसकी स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे थी, लेकिन अब इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है.
भोपाल रेल मंडल में 7 ट्रेनें 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है:इसके साथ ही भोपाल रेलवे मंडल से 7 से ज्यादा ऐसी ट्रेन है, जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. दुरंतो एक्सप्रेस भी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. फिलहाल 8 से ज्यादा एक्सप्रेस गाड़ियों की स्पीड 110 से 130 किलोमीटर है. जो कि यह हैं हमसफर एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल गोरखपुर यशवंतपुर स्पेशल कन्याकुमारी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल.
भोपाल रेल मंडल से तकरीबन 250 से ज्यादा हाई स्पीड ट्रेन गुजरती है. अभी तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है. रेलवे के मुताबिक साल के आखिर तक के 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यहां से ट्रेन गुजरेगी. भोपाल मंडल सहित क्षेत्र में 2300 किलोमीटर में ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम चालू है. इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ गई है.