मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 15 जून से समर्थन मूल्य पर होगी मूंग की खरीदी, चना खरीदी की तारीख भी बढ़ी - चना की खरीदी

मध्य प्रदेश के मूंग उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी है कि प्रदेश में 15 जून से मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी. इसके लिए 8 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.

MP में 15 जून से समर्थन मूल्य पर होगी मूंग की खरीदी
MP में 15 जून से समर्थन मूल्य पर होगी मूंग की खरीदी

By

Published : Jun 6, 2021, 8:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 जून से मूंग की खरीदी की जाएगी. इसके लिए पंजीयन की शुरुआत 8 जून से होगी. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश में चने की खरीदी प्रक्रिया की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है. अब चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 जून तक जारी रहेगी.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया है कि प्रदेश में मूंग की खरीदी 15 जून से की जाएगी. इसके लिए किसान 8 जून से पंजीयन करा सकेंगे. इसके अलावा चने की खरीदी पहले 5 जून तक निर्धारित की गई थी, लेकिन अब प्रदेश में 15 जून तक चने की खरीदी होगी. उधर कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसके लिए मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार का आभार जताया है.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने जताई खुशी

MP में 7196 प्रति क्विन्टल रहेगा मूंग का समर्थन मूल्य, केंद्र ने दी मंजूरी

मूंग का समर्थन मूल्य पहले ही हो चुका तय

प्रदेश सरकार मूंग का समर्थन मूल्य पहले ही तय कर चुकी है. जाहिर है प्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों के बाद मूंग को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. केन्द्र सरकार ने मूंग का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 7 हजार 196 रुपए तय किया है. प्रदेश सरकार ने मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे पिछले दिनों केन्द्र ने अपनी मंजूरी दे दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details