भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 जून से मूंग की खरीदी की जाएगी. इसके लिए पंजीयन की शुरुआत 8 जून से होगी. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश में चने की खरीदी प्रक्रिया की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है. अब चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 जून तक जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया है कि प्रदेश में मूंग की खरीदी 15 जून से की जाएगी. इसके लिए किसान 8 जून से पंजीयन करा सकेंगे. इसके अलावा चने की खरीदी पहले 5 जून तक निर्धारित की गई थी, लेकिन अब प्रदेश में 15 जून तक चने की खरीदी होगी. उधर कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसके लिए मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार का आभार जताया है.