मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में सक्रिय होगा monsoon, रीवा संभाग में भारी बारिश के आसार - rain

प्रदेश के नजदीक बन रही नमी के कारण मानसून के मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के ओर सक्रिय हो रहा है.इसी वजह से प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे से बारिश हो रही है. इंदौर और उज्जैन संभाग के बाद अब ग्वालियर संभाग में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.

monsoon will be active in state
प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून

By

Published : Jun 19, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 11:35 AM IST

भोपाल(Bhopal) । दक्षिणी पश्चिमी मानसून(monsoon) प्रदेश में सक्रिय होकर आगे बढ़ रहा है. मानसून के मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के अन्य क्षेत्रो में सक्रिय होने की संभावना है. मौसम विभाग(forecast department) ने अनुसार मानसून आगे बढ़कर इंदौर और उज्जैन संभाग के बाद अब ग्वालियर संभाग में भी जल्दी एंट्री ले सकता है. इस तरह पूरे मध्यप्रदेश मे मानसून सक्रिय हो जाएगा .


मानसून सक्रिया होकर यूपी और एमपी की ओर बढ़ रहा है

24 घंटे से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा बारिश रीवा संभाग के सीधी जिले में पिछले 2 दिन से रिकॉर्ड की जा रही है. सीधी में 75 एमएम मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सिवनी में 68 मिलीमीटर, रतलाम में 60 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 32 मिलीमीटर ,रायसेन में 20 मिलीमीटर, सतना में 14 मिलीमीटर, रीवा 18.6 मिमी, होशंगाबाद में 2.6 मिमी, पचमढ़ी में 7 मिमी, दमोहो में 6 मिमी, गुना में 3 मिमी, वहीं राजधानी मे 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

heavy rain alert: शहडोल में तेज बारिश का अलर्ट , राजधानी में भी झमाझम


शनिवार से पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून

पूरे प्रदेश मे बारिश के साथ रीवा, उज्जैन ,रतलाम, जबलपुर डिवीज़न के कुछ जिलों मे अच्छी बारिश की संभावना है. प्रदेश के नजदीक से टर्फ लाइन के साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ही सिस्टम दोनों तरफ से बना हुआ है जिसके चलते मानूसन आगे बढ़ा रहा है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details