मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में मानसून हुआ कमजोर, हल्की बारिश की संभावना - Weather report MP

मध्यप्रदेश में मानसून कमजोर होता दिख रहा है. जहां पिछले 24 घण्टों में कई जिलों में हल्की फुल्की बारिश ही दर्ज की गई. वहीं प्रदेश में कई जगह हल्की फुल्की बारिश हो सकती है.

Monsoon weak in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में मानसून हुआ कमजोर

By

Published : Aug 24, 2020, 9:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में फिलहाल मानसून कमजोर हो गया है जिसके चलते पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत सभी संभागों के जिलों में हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश के जिलों में हल्की फुल्की बारिश का अनुमान है.

मध्यप्रदेश में मानसून हुआ कमजोर

मौसम विभाग के मुताबिक इस समय एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है और साथ ही चक्रवतीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक दक्षिण पश्चिम झुकाव के साथ सक्रिय है जो कल तक हीट-लो के साथ मिल जाएगा. जबकि आज उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दाब का क्षेत्र विकसित हो चुका है. वहीं मानसून ट्रफ लाइन इस निम्न दाब के क्षेत्र के केंद्र से होकर अजमेर, टीकमगढ़, सीधी, रांची और कोलकाता तक फैली हुई है. यह सब कारक मिलकर इस वक्त मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं.

इन कारकों के कारण इस समय प्रदेश में मानसून थोड़ा कमजोर हुआ है. जिसके चलते आज प्रदेश के लगभग सभी जिलों गुना, विदिशा, बड़वानी, धार, छिंदवाड़ा, डिंडोरी में हल्की से लेकर मध्यम वर्षा के साथ वज्रपात की स्थिति बन सकती है. राजधानी भोपाल में अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहेंगे, वहीं हल्की हल्की बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details