भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर से वेदर सिस्टम एक्टिव होने के बाद से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते शनिवार को अधिकतर जिलों में बारिश दर्ज की गई. इसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. हालांकि प्रशासन मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद से अलर्ट मोड पर है.
Weather Update: MP में जारी है बारिश का दौर, जानें अगले 24 घंटे का हाल - बारिश कब तक होगी
प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
4 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में आज सामान्य से तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुये बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 30 जुलाई से 4 अगस्त के दौरान भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. इसके अलावा 31 जुलाई से 3 अगस्त के दौरान लगातार तेज बारिश का अनुमान है.
ऑरेंज अलर्ट मतलब तैयार रहने की चेतावनी
ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आप को खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है.